Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फैमिली गुरु: शिवरात्रि पर मां पार्वती समेत इस तरह मिलेगी पूरे शिव परिवार की कृपा

फैमिली गुरु: शिवरात्रि पर मां पार्वती समेत इस तरह मिलेगी पूरे शिव परिवार की कृपा

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि इस साल शिवरात्रि पर आपको ऐसा क्या करना है कि आपको मां पार्वती समेत पूरे शिव परिवार की कृपा मिले. जय मदान ने बताया कि मां गौरी आपसे प्रसन्न हो गईं तो भोलेनाथ को तो मानना ही होगा.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • February 10, 2018 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शिवरात्रि आने ही वाली है बस 3 दिन बाकी हैं. जब आप परिवार की सोचते हैं तो कौन सा परिवार आपको सबसे ज्यादा शक्तिशाली और संपन्न दिखता है. ऐसे में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने शिवरात्रि तक महादेव की कृपा दिलाने वाले तरीके बताए. उन्होंने बताया कि किस तरह शिवरात्रि पर पूरे शिव परिवार की कृपा आपको मिलेगी.

अगर आप शिव को मानते हैं तो शिव जी के साथ- साथ मां पार्वती को प्रसन्न कराने वाले उपाय जान लीजिए. जब मां मान गईं तो भोलेनाथ को तो मानना ही होगा. वैसे महादेव और गौरी अलग अलग नहीं हैं फिर भी भक्त मां पार्वती की पूजा कर सकते हैं. पूजन विधि यहां जान लीजिए-

पूजा करते समय ‘गौरी मे प्रीयताम्’ इस मन्त्र को बोलते रहें. मां पार्वती को पंचामृत, दूध या चंदन मिले जल से स्नान कराना चाहिए. कपूर-केसर मिले चंदन और रोली लगाएं और अक्षत चढ़ाएं. मां गौरी की मांग में सिंदूर लगाएं क्योंकि पार्वतीजी को सिंदूर बहुत पसन्द है. करवीर का फूल पार्वतीजी को आर्पित करना चाहिए. साथ ही कुछ और फूल भी होते हैं उनके बारे में भी जान लीजिए. गुलाब, कनेर, सुगन्धित श्वेतपुष्प, मालती, कमल ये फूल भी आप मां पार्वती को चढ़ा सकते हैं. बिल्वपत्र से और धूप-दीप से उनकी अर्चना करें. मां को घी से बनी चीजों की मिठाई ही चढ़ानी चाहिए जैसे लड्डू, बर्फी, पुए. अगर इस तरह से मां पार्वती की पूजा करेंगे तो वो जरुर आप पर कृपा बरसाएंगी और महादेव को प्रसन्न होना ही होगा.

फैमिली गुरु: जानकी जयंती पर इन महाउपायों से मजबूत होंगे पति पत्नी के संबंध

फैमिली गुरु: टेंशन और डिप्रेशन को दूर करेंगे ये पांच अचूक महाउपाय

 

Tags

Advertisement