Advertisement

Family Guru Diwali 2018: दिवाली पर ये पांच महाउपाय दिलाएंगे हर परेशानी से मुक्ति

Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बात की है. शो बताए गए 5 उपाय जीवन की सभी परेशानी को हमेशा के लिए दूर कर देंगे. घर से पैसा गायब हो गया है? महीने में 2 बार किसी भी दिन, लोबान जलायें. फिर लोबान को घर में चारों ओर घुमा दें. लक्ष्मी जी को लोबान की सुगंध बहुत प्रिय है. सुगंध से खिंची चली आयेंगी लक्ष्मी जी.

Advertisement
Family Guru Diwali 2018: दिवाली पर ये पांच महाउपाय दिलाएंगे हर परेशानी से मुक्ति
  • October 31, 2018 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाये के बारे में बात की है ये पांच महाउपाय करने से जीवन में सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी. पहला महाउपाय- क्या मालामाल होने का योग नहीं बन रहा. घर की सुहागन महिला गुरूवार को दूसरी जरुरतमंद सुहागिन महिला को, सुहाग के 16 सामान दान करें. 5 गुरूवार ऐसा करने से मालामाल होने के योग बनने लगेंगे. सुहागिन महिला को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.

दूसरा महाउपाय- आपके घर से पैसा गायब हो गया है? महीने में 2 बार किसी भी दिन, लोबान जलायें. फिर लोबान को घर में चारों ओर घुमा दें. लक्ष्मी जी को लोबान की सुगंध बहुत प्रिय है. सुगंध से खिंची चली आयेंगी लक्ष्मी जी.

तीसरा महाउपाय- गुरूवार को पुष्य नक्षत्र में, स्नान करना है. उसके बाद, एक गांठ हल्दी पीले कपड़े में बांधें. इसी कपड़े में हल्दी से रंगे चावल, नारियल का गोला और एक सुपारी भी रखें. इन सभी वस्तुओं को धूप-दीप दिखाकर, हल्दी में रंगा एक सिक्का भी रखें. इन चीजों की रोज़ पूजा करने से धन पाने के महायोग बनेंगे.

चौथा महाउपाय- क्या आप चाहते हैं लगातार पैसा बढ़ता रहे ? नारियल को चमकीले कपड़े में बांधकर अपने पूजा घर या जहां अपनी अलमारी में जहां आप पैसे रखत हैं वहां रखें पैसों में बरकत होने लगेगी. मालामाल होने के योग बनेंगे.

पांचवा महाउपाय- क्या आर्थिक तंगी से परेशान हैं ? घर में ख़राब इलेक्ट्रॉनिक सामान न रखें. नल का पानी खुला न छोड़ें. अगर नल से पानी बहता हो तो उसे तुरंत ठीक करायें. शनिवार को घर से मकड़ी के जाले हटाने और साफ सफाई करने से भी लक्ष्मी जी का घर में आगमन होता है

Family Guru Diwali 2018: दिवाली पर बिना तोड़फोड़ घर का वास्तुदोष होगा दूर

Family Guru Diwali 2018: दिवाली में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का अचूक उपाय

Tags

Advertisement