अचानक दुनिया को अलविदा कह गईं बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की दो इच्छाओं में से एक इच्छा तो उनके घरवाले पूरी कर रहे हैं लेकिन उनकी दूसरी इच्छा थी कि वे अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म देखें जो अधूरी रह गई. मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की चांदनी यानी श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं. माना जा रहा है कि आज शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच जाएगा. श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए वर्सोवा स्थित भाग्य बंगले पर पूरी तैयारियां कर ली गई है. पूरे बंगले को सफेद रंग की चादर से ढक दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीदेवी की इच्छा थी कि जब भी उनकी मौत हो तो उन्हें पूरी तरह से सफ़ेद कर दिया जाए.
श्रीदेवी के घरवाले उनके घर उनके लिए अंतिम संस्कार के लिए हर चीज सफेद ही कर रहे हैं. श्रीदेवी की एक इच्छा तो पूरी हो गई लेकिन दूसरी इच्छा पूरी नहीं हो पाई. श्रीदेवी की दूसरी इच्छा थी कि वे अपनी बेटी जान्हवी की डेब्यू फिल्म देख पाएं, लेकिन उनके आकस्मिक निधन से उनकी यह इच्छा अधूरी ही रह गई. बता दें कि अर्जुन कपूर के साथ भी ऐसा ही हुआ था जब उनकी पहली फ़िल्म आने वाली थी तो उनकी भी माँ चल बसी थी.
बता दें कि शनिवार देर रात को बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी ने दुबई में आखिरी सांस ली. वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थीं. बॉलीवुड की चांदनी यानी श्रीदेवी के घर उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं. आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच सकता है. मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- श्रीदेवी की मौत का सस्पेंस खत्म, नशे में बाथटब में गिरकर डूबने से मरीं