नई दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली सीएम आवास पर हुई बदसलूकी का मामला बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति से जुड़े कथित वीडियो के सामने आने के बाद एक ओर जहां अब आम आदमी पार्टी भी खुलकर मालीवाल के खिलाफ आ गई है. वहीं, स्वाति मालीवाल ने भी पटलवार […]
नई दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली सीएम आवास पर हुई बदसलूकी का मामला बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति से जुड़े कथित वीडियो के सामने आने के बाद एक ओर जहां अब आम आदमी पार्टी भी खुलकर मालीवाल के खिलाफ आ गई है. वहीं, स्वाति मालीवाल ने भी पटलवार किया है. उन्होंने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिस हद तक गिर सकता है गिर जा. भगवान सब देख रहा है.
सोशल मीडिया पर शुक्रवार सुबह से वायरल हो रहे कथित वीडियो पर स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. स्वाति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला?
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
स्वाति ने आगे लिखा, घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में 13 मई की घटना का कथित वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार अलग खड़े हुए दिख रहे हैं. इस दौरान सुरक्षाकर्मी स्वाति से बात कर रहे हैं और स्वाति मालीवाल कह रही हैं कि सबको सबक सिखाऊंगी. वो कह रही हैं कि नौकरी खा जाऊंगी. स्वाति मालीवाल विभव को अपशब्द भी बोलती हुई दिख रही हैं.