लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की टूंडला पुलिस ने एक फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर का गिरफ्तार किया है। अवैध वसूली के मामले में गिरफ्तार किए गए इस फर्जी इंस्पेक्टर का वजन 150 किलो और उम्र महज 23 साल है। उसके अनफिट शरीर ने उसे संदेह के घेरे में ला दिया था। जिसके चलते आरोपी गिरफ्तार हुआ है।
बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि ताज एक्सप्रेस-वे पर एक पुलिस इंस्पेक्टर वाहनों से अवैध वसूली करता है। इसे लेकर टूंडला थाने की पुलिस कई दिनों से रात में आगरा सीमा पर चेकिंग कर रही थी।
रविवार की रात नेशनल हाइवे नंबर-2 पर राजा के ताल चौकी इलाके में पुलिस को चेकिंग के दौरान वैगनआर कार मिली। गाड़ी में वर्दी पर थ्री स्टार लगाकर एक शख्स बैठा हुआ मिला। पुलिस को इसके बारे में पहले से ही सूचना था कि कोई फर्जी इंस्पेक्टर अवैध वसूली कर रहा है।
टूंडला पुलिस ने बताया कि जब थानाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कार में बैठ वर्दीधारी शख्स से उसके पोस्टिंग के स्थान के बारे में पूछा तो जवाब में उसने गुमराह करने का प्रयास किया। इसके बाद जब थानाध्यक्ष ने उसका परिचय पत्र मांगा, तो युवक ने फर्जी कार्ड दिखाया। फिर जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो उसने अवैध वसूली का सारा राज खोल दिया।
जानकारी के मुताबिक फर्जी इंस्पेक्टर की पहचान मुकेश यादव के रूप में हुई है। आरोपी गाजियाबाद जिले के साहिबाद थाना लिंक गेट का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि उसकी वैगनआर कार पर एक बड़ा-सा पुलिस का स्टीकर लगा था। उसी कार से वह अपने दो अन्य साथियों के साथ रात में निकलता था और प्राइवेट बसों और ट्रकों से अवैध वसूली करता था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…