Tihar: तिहाड़ जेल में फर्जी भर्तियों का खुलासा, 47 कर्मचारियों का वेतन रुका

Tihar Jail नई दिल्ली: Tihar Jail Controversy भारत का सबसे बड़ा जेल तिहाड़ जेल कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है.  जेल में कैदियों की मौत की ख़बरें आ रहीं थीं. और अब फर्जी उम्मीदवारों की भर्तियां का मामला सामने आया है. फर्जी भर्तियों के खुलासे तब हुए जब कैदियों की मौत की ख़बरें […]

Advertisement
Tihar: तिहाड़ जेल में फर्जी भर्तियों का खुलासा, 47 कर्मचारियों का वेतन रुका

Aanchal Pandey

  • December 26, 2021 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Tihar Jail

नई दिल्ली: Tihar Jail Controversy भारत का सबसे बड़ा जेल तिहाड़ जेल कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है.  जेल में कैदियों की मौत की ख़बरें आ रहीं थीं. और अब फर्जी उम्मीदवारों की भर्तियां का मामला सामने आया है. फर्जी भर्तियों के खुलासे तब हुए जब कैदियों की मौत की ख़बरें सामने आने लगी थी. दरअसल जेल में आए नए स्टाफ का बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन ड्राइव चलाया गया है. इसके निष्कर्ष में पता चला कि जेल में कर्मचारियों का डाटा ऑर्डिनेट्स सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) के पास मौजूद बायोमेट्रिक डाटा से मैच नहीं कर रहा. इससे ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि जो जेल में काम कर रहे स्टाफ है और उनके नाम से परिक्षा देने वाले कोई और लोग तो नहीं थे.

बायोमेट्रिक सैम्पल ने खोला राज

DSSSB ने तिहार जेल में बॉयोमीट्रिक वेरीफिकेशन ड्राइव चलाया. ये ड्राइव नंबर नवंबर के अंतिम हफ्ते में चलाया गया था. 2019 में अब तक जितने में तिहाड़ जेल में DSSSB परिक्षा के जरिए जितनी भी भर्तियां हुई है, उन सभी के बॉयोमीट्रिक सैंपल को जेल में मौजूद कर्मचारियों के सैंपल से मिलाया गया. चौकाने वाली बात ये है कि जिनके डाटा DSSSB के पास मौजूद बॉयोमीट्रिक डाटा से बिल्कुल मैच नहीं कर रहा है.

इससे ये पता चलता है कि जो जेल में काम कर रहे है और इन भर्तियों के लिए परिक्षा देने वाले लोग अलग अलग है. फ़िलहाल जेल में भर्ती 47 कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है. DSSSB की फाइनल रिपोर्ट करने के बाद ही कुछ आगे का निर्णय लिया जाएगा. तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल का कहना है कि मामले की छानबीन चल रही है. आगे उन्होंने बताया कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही सख्‍त एक्‍शन ली जाएगी.

यह भी पढ़ें :-

Sanjay Raut Reaction : इलेक्शन के आते ही फिर मंदिर की राजनीति, कुत्ते-बंदरों का खेल शुरू- संजय राउत

Nia Sharma Trolled एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज ट्रोलर्स को नहीं आया पसंद!

 

Tags

Advertisement