मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के एक बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है. देशमुख ने दावा किया है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें और आदित्य ठाकरे को जेल में डालने के लिए साजिश रची थी.
देशमुख के इस बयान के बाद अब शिवसेना (यूबीटी) के नेता भड़क गए हैं और उन्होंने फडणवीस और भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बता दें कि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे हैं, वे वर्ली विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री हैं.
अनिल देशमुख ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस ने मुझे और आदित्य ठाकरे को जेल में डालने के लिए साजिश रची. उनकी वजह से मुझे बहुत कुछ सहना पड़ा है. इतना सहने के बाद भी मैं दृढ़ निश्चिय के साथ पूरी बहादुरी से खड़ा हूं. इसीलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि अब राजनीति में या तो आप (देवेंद्र फडणवीस) रहेंगे या फिर मैं रहूंगा.
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर खूब निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी वालों की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पसीना आ गया था. अगर मुंबई में आखिरी चरण तक चुनाव कराया जाता तो बीजेपी के लिए और कठिनाई होती.
अजित पवार ने शाह से ऐसा क्या मांग लिया… दौड़े-दौड़े दिल्ली पहुंचे फडणवीस
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हर दिन संसद में प्रदर्शन करते…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
मेट्रो में अब अक्सर कुछ न कुछ गंभीर घटनाएं घटित हो रही हैं। हाल ही…
बांग्लादेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कटालूल्ल इलाके में एक…
बीजेपी के नागालैंड सांसद एस फेनोंग कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत…