September 8, 2024
  • होम
  • गढ़चिरौली में 12 नक्सलियों को मारने वाले पुलिसवालों को 50 लाख का इनाम, फडणवीस ने की घोषणा

गढ़चिरौली में 12 नक्सलियों को मारने वाले पुलिसवालों को 50 लाख का इनाम, फडणवीस ने की घोषणा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 17, 2024, 10:55 pm IST

मुंबई/गढ़चिरौली: महाराष्‍ट्र के नक्‍सली प्रभावित इलाके गढ़चिरौली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने एक भीषण एनकाउंटर में 12 नक्‍सलियों को ढेर कर दिया है. इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनकाउंटर में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

करीब 6 घंटे तक चली मुठभेड़

बताया जा रहा है कि नक्‍सलियों और पुलिसवालों के बीच करीब 6 घंटे तक मुठभेड़ चली है. इस दौरान पुलिस ने 12 नक्‍सलियों को मार गिराया है. वहीं कुछ नक्सली मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं.

नक्सलियों का गढ़ है गढ़चिरौली

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ की सीमा सटे गढ़चिरौली को नक्सलियों का गढ़ कहा जाता है. यहां घने और पहाड़ी क्षेत्रों में नक्‍सलियों की काफी सक्रियता रही है. घने जंगलों का फायदा उठाकर नक्‍सली अक्‍सर घटना को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो जाते हैं. कई बार तो नक्‍सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद जंगल क्षेत्रों के जरिए छत्‍तीसगढ़ में प्रवेश कर जाते हैं, ऐसे में उन्‍हें पकड़ना काफी मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़ें-

Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, मारे गए पांच नक्सली

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन