Inkhabar logo
Google News
दाऊद के खास नेता को टिकट दे रहे फडणवीस-अजित, भड़के BJP समर्थक अब कांग्रेस को देंगे वोट?

दाऊद के खास नेता को टिकट दे रहे फडणवीस-अजित, भड़के BJP समर्थक अब कांग्रेस को देंगे वोट?

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की सूची को फाइनल करने में जुटे हुए हैं. इस बीच एक उम्मीदवार को लेकर सत्ताधारी गठबंधन महायुति में तकरार देखने को मिल रही है. महायुति में शामिल पार्टी एनसीपी (अजित गुट) नवाब मलिक को टिकट देना चाहती है. लेकिन बीजेपी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने किया विरोध

बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाए जा विरोध किया है. उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति को टिकट दिए जाने के खिलाफ हैं. हम नवाब मलिक की उम्मीदवारी का बिल्कुल समर्थन नहीं करेंगे और अपना अलग रुख रखेंगे.

बीजेपी समर्थक ने भी किया विरोध

बता दें कि नवाब मलिक को टिकट दिए जाने का ना सिर्फ बीजेपी बल्कि उसके समर्थक भी विरोध कर रहे हैं. बीजेपी समर्थकों का कहना है कि अगर महायुति गठबंधन नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाता है तो वो लोग उन्हें वोट नहीं करेंगे. मालूम हो कि नवाब मलिक अभी मुंबई दक्षिण-मध्य संसदीय क्षेत्र के अणुशक्ति नगर से विधायक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजित गुट वाली एनसीपी उन्हें इस बार मानखुर्द-शिवाजी नगर से अपना उम्मीदवार बना सकती है.

यह भी पढ़ें-

नई किताब, नया विवाद; महाराष्ट्र में BJP की लुटिया डुबाएगी अनिल देशमुख की आत्मकथा, फडणवीस तो गए समझो

Tags

Dawood IbrahiminkhabarMaharashtra Assembly Elections 2024Maharashtra NewsMaharashtra Politics
विज्ञापन