मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की सूची को फाइनल करने में जुटे हुए हैं. इस बीच एक उम्मीदवार को लेकर सत्ताधारी गठबंधन महायुति में तकरार देखने को मिल रही है. महायुति में शामिल पार्टी एनसीपी (अजित गुट) नवाब मलिक को टिकट देना चाहती है. लेकिन बीजेपी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.
बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाए जा विरोध किया है. उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति को टिकट दिए जाने के खिलाफ हैं. हम नवाब मलिक की उम्मीदवारी का बिल्कुल समर्थन नहीं करेंगे और अपना अलग रुख रखेंगे.
बता दें कि नवाब मलिक को टिकट दिए जाने का ना सिर्फ बीजेपी बल्कि उसके समर्थक भी विरोध कर रहे हैं. बीजेपी समर्थकों का कहना है कि अगर महायुति गठबंधन नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाता है तो वो लोग उन्हें वोट नहीं करेंगे. मालूम हो कि नवाब मलिक अभी मुंबई दक्षिण-मध्य संसदीय क्षेत्र के अणुशक्ति नगर से विधायक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजित गुट वाली एनसीपी उन्हें इस बार मानखुर्द-शिवाजी नगर से अपना उम्मीदवार बना सकती है.
नई किताब, नया विवाद; महाराष्ट्र में BJP की लुटिया डुबाएगी अनिल देशमुख की आत्मकथा, फडणवीस तो गए समझो
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…