मैसेजिंग एप फेसबुक मैसेंजर आज दिन में दो बार डाउन हुआ. दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों ने फेसबुक को सोशल मीडिया के जरिए शिकायत की.
नई दिल्ली. मैसेजिंग एप फेसबुक मैसेंजर के शाम 7 बजे के करीब एक बार फिर अचानक डाउन हो जाने से यूजर्स को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. ऐसे में कुछ देर के लिए लोगों को मेसेज भेजने और रिसीव करने में असुविधा होने लगी. इस दौरान न सिर्फ एप की सेवा बाधित हुई बल्कि मैसेंजर का बेव वर्जन भी कुछ देर के लिए डाउन रहा. वहीं मैसेज न भेज पाने के अलावा लोगों की चैट भी गायब हो गईं यानि कोई भी पुराने मैसेज दिखना बंद हो गए. हालांकि अब तक इसको लेकर वजह सामने नहीं आई है. लेकिन अचानक ये परेशानी सामने आने से आम लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली. लोगों ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के जरिए कमेंट में अपना गुस्सा जाहिर किया.
बता दें कि आज ही सुबह 11 बजे भी ये एप डाउन हुआ था. वहीं इससे पहले पिछले हफ्ते भी फेसबुक मैसेंजर डाउन होने का मामला सामने आया था. जबकि हाल ही में एक अन्य मोबाइल मेसेंजर व्हाट्सअप भी डाउन हुआ था जिसे देर रात ठीक किया गया. आज के समय में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले फेसबुक मैसेंजर के बाधित होने से काफी कुछ थम गया जिसे लेकर लोगों ने फेसबुक को शिकायत भी की.
बता दें कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग हाल ही में तब चर्चा में आ गए थे जब लॉस ऐंजिलिस से मेक्सिको जा रही एक फ्लाइट में उनकी बहन रैंडी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था. कुछ समय पहले भारत आए फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी माने जाते है.
तो अमेरिका के अगले राष्ट्रपति फेसबुक फांउडर मार्क जकरबर्ग होंगे !
जकरबर्ग की सुरक्षा पर होतें हैं इतने खर्च की चौंक जाएंगे आप
https://www.youtube.com/watch?v=Gx7wmuwfLZo