फेसबुक ने किया बड़ा बदलाव, अब ग्रुपों में शेयर कर सकेंगे रील्स

नई दिल्ली: फेसबुक का कहना है कि बहुत जल्द ही ग्रुप के सदस्य अपने अबाउट मी सेक्शन में उस जानकारी को कस्टमाइज कर सकेंगे, जिसे वे अपने ग्रुप के साथ शेयर करना चाहते हैं। मेटा ने फेसबुक के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. फेसबुक ग्रुप्स के लिए कई नई सुविधाएं लेकर आया है. फेसबुक […]

Advertisement
फेसबुक ने किया बड़ा बदलाव, अब ग्रुपों में शेयर कर सकेंगे रील्स

Deonandan Mandal

  • October 23, 2022 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: फेसबुक का कहना है कि बहुत जल्द ही ग्रुप के सदस्य अपने अबाउट मी सेक्शन में उस जानकारी को कस्टमाइज कर सकेंगे, जिसे वे अपने ग्रुप के साथ शेयर करना चाहते हैं।

मेटा ने फेसबुक के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. फेसबुक ग्रुप्स के लिए कई नई सुविधाएं लेकर आया है. फेसबुक कम्युनिटीज समिट के छठे संस्करण में फेसबुक ग्रुप्स के लिए नई सुविधाओं की घोषणा की, जिसका उद्देश्य यूजर्स को अपने ग्रुपों से बेहतर तरीके से जुड़ने और मेटा के ऐप्स परिवार में अपने कंटेंट को आसानी से शेयर करने में सहायता करना है।

रील्स को ग्रुप्स में शेयर करना

यह सुविधा यूजर्स को ग्रुपों में वीडियो और रील्स को शेयर करने मदद मिलेगी। फेसबुक का कहना है कि इन ग्रुप्स में रील्स सदस्यों को जानकारी शेयर करने, कहानियां सुनाने और समूह के सदस्यों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में सहायता करेगी. इस सुविधा के साथ फेसबुक पर शेयर करने से पहले अपने वीडियो के टॉप पर ऑडियो, फिल्टर और टेक्स्ट ओवरले जैसे रचनात्मक कम्पोनेंट भी जोड़ सकते हैं।

पब्लिक प्रोग्राम को लेकर नया अपडेट

फेसबुक ग्रुप्स के लिए लॉन्च किया गया एक और नया अपडेट फेसबुक इवेंट को इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में शेयर करने को लेकर है. यह फीचर ग्रुप के सदस्यों को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फेसबुक पर किसी पब्लिक इवेंट के बारे में अन्य सदस्यों को जानकारी देता है. फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि चाहे आप एक ग्रुप एडमिन हों या ग्रुप मेंबर अपने जुनून को दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हों, यह फीचर आपके कम्युनिटी को अधिक व्यापक रूप से दिखाने में आपकी मदद कर सकता है. मेटा का कहना है कि उसने फेसबुक यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

NBF National Conclave: बीजेडी सांसद सस्मित बोले- ‘अगर कहानियों में दम है, तो राष्ट्रीय मीडिया भी इग्नोर नहीं कर सकता’

Rozgar Mela : पीएम मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, 75 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Advertisement