Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वॉरेन बफेट को पछाड़ फेसबुक के मार्क जकरबर्ग बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स

वॉरेन बफेट को पछाड़ फेसबुक के मार्क जकरबर्ग बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स

बर्कशायर हाथवे कंपनी के सबसे बड़े शेयर धारक वॉरेन बफेट को पछाड़कर फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. अब मार्क जकरबर्ग सिर्फ माक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स और अमेजन के मालिक जेउस बेजोस से पीछे हैं.

Advertisement
Facebook co-founder mark zuckerberg overtaken Warren Buffett and become third richest man in the world after Jeff Bezos, Bill Gates
  • July 7, 2018 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग वॉरेन बफेट को पछाड़ कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. अब वे सिर्फ अमेजन कपंनी के मालिक जेउ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स से पीछे हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के अनुसार, अमीरों की सूची में बीते शुक्रवार फेसबुक के शेयरों में आए 2.4 फीसदी के उछाल की वजह से बदलाव देखने को मिला है.

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब दुनिया के तीन सबसे अमीर लोग टेक्नोलॉजी के फील्ड से आए हों. बर्कशायर हाथवे के 87 वर्षीय चेयरमैन के अनुसार, अब मार्क जकरबर्ग की कुल संप्पति 81.6 बिलियन डॉलर है, जो कि वॉरेन बफेट से 373 मिलियन ज्यादा है. फेसबुक के शेयरों में आए उछालों के पीछे इसके निवेशकों का विश्वास बहुत अहम है.

हालांकि, बीते दिनों डाटा लीक मामले के खुलासे के बाद फेसबुक के शेयरों पर काफी प्रभाव पड़ था. जिसकी वजह से बीते 27 मार्च को कंपनी के शेयर पिछले 8 महीनों के अनुसार अपने काफी निचले स्तर 152.22 डॉलर पर पहुंच गया था. वहीं शुक्रवार को मार्केट क्लोजिंग के समय फेसबुक कंपनी के शेयर अपने उच्चतम मूल्य 203.23 डॉलर पर रिकोर्ड किया गया है.

बताते चलें, पिछले दिनों फेसबुक का डाटा लीक मामला काफी चर्चा में रहा था. दरअसल फेसबुक पर आरोप था कि साल 2016 में हुए अमेरिकन राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा गलत तरह से इस्तेमाल किया गया था. डसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे. वहीं फेसबुक पर भारत में चुनाव प्रभावित करने का आरोप था.

फेसबुक पर चुनाव आयोग की सख्ती, कहा- मतदान से 48 घंटे पहले ब्‍लॉक करे राजनीतिक विज्ञापन

डेटा लीक मामले में अमेरिकी कांग्रेस के सामने पेश हुए मार्क जकरबर्ग, मांगी माफी

https://www.youtube.com/watch?v=Gx7wmuwfLZo

Tags

Advertisement