लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बगावती तेवर दिखाने के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुईं हैं. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार शाम को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात में सरकार […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बगावती तेवर दिखाने के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुईं हैं. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार शाम को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात में सरकार और संगठन के बीच जारी खींचतान और लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा रिपोर्ट दी है.
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में हुए सीटों के नुकसान के बाद यूपी में सरकार और पार्टी के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेता लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच राज्य के उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे लगातार अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं. केशव मौर्य ने पिछले कुछ दिनों में कई बार कहा है कि कार्यकर्ता और संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है.
बता दें कि 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त केशव प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. इस चुनाव में पार्टी को बंपर जीत मिली थी, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर योगी आदित्यनाथ को बिठा दिया गया. इसके बाद 2022 के चुनावों में जब केशव को हार का सामना करना पड़ा तब भी उन्होंने दबी आवाज में कहा कि वो हारे नहीं, साजिश के तहत हराए गए हैं. इसके बाद उनकी स्थिति पार्टी में कमजोर हो गई थी. लेकिन अब लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जब पार्टी के अंदरखाने सीएम योगी की स्थिति कमजोर बताई जा रही है. तब केशव मौर्य ने बगावती तेवर अपना लिए हैं. केशव फिर से अपनी खोई हुई ताकत वापस पाना चाहते हैं.