नई दिल्लीः तन्वी सेठ पासपोर्ट विवाद के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को एक बार फिर ट्विटर पर ट्रोल हो गईं थीं. उन पर मुस्लिम तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया गया. मुकेश गुप्ता नाम के एक ट्विटर यूजर ने सुषमा के पति स्वराज कौशल को टैग करते हुए उनकी पत्नी यानी विदेश मंत्री को सबक सिखाने को कहा. स्वराज कौशल ने शनिवार को उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था और फिर रविवार को उन्होंने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा कि इस तरह के शब्दों से उन्हें दुख पहुंचा है.
स्वराज कौशल ने ट्वीट किया, ‘आपके शब्दों से हमें असहनीय दुख पहुंचा है. आपसे शेयर करूंगा कि 1993 में मेरी मां का कैंसर की बीमारी के चलते देहांत हो गया था. सुषमा सांसद थीं और पूर्व शिक्षा मंत्री भी. सुषमा मेरी मां के साथ अस्पताल में एक साल तक रहीं. उन्होंने बगैर किसी मेडिकल अटेंडेंट की मदद के मेरी मां की उस समय सेवा की. ये उनका परिवार के प्रति ही त्याग था.’
स्वराज कौशल ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘ये मेरे पिता की इच्छा थी कि वो (सुषमा) ही उनकी चिता को अग्नि दें. हम उन्हें प्यार करते हैं. उनका सम्मान करते हैं. कृपया उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें. हम अपने परिवार की पहली पीढ़ी हैं जो वकालत और राजनीति में हैं. हम ईश्वर से कुछ नहीं लेकिन उनकी सलामती की दुआ मांगते हैं. कृपया कर अपनी पत्नी को मेरी ओर से सम्मान दें.’
बताते चलें कि मुकेश गुप्ता नामक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आज रात जब वो (सुषमा स्वराज) घर आती हैं तो आप उन्हें पीटते क्यों नहीं और उन्हें कहते क्यों नहीं कि वह मुस्लिम तुष्टीकरण करना बंद करें. मुसलमान कभी बीजेपी को वोट नहीं देंगे.’ स्वराज कौशल ने ओछी मानसिकता का परिचय देने के लिए ही मुकेश के ट्वीट को री-ट्वीट किया था. अन्य ट्विटर यूजर्स ने मुकेश को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…