Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुषमा स्वराज के पति को किया ट्रोल, शख्स बोला- पत्नी घर आए तो पीटना, स्वराज कौशल ने दिया ये जवाब

सुषमा स्वराज के पति को किया ट्रोल, शख्स बोला- पत्नी घर आए तो पीटना, स्वराज कौशल ने दिया ये जवाब

तन्वी सेठ पासपोर्ट मामले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. ट्रोलर्स ने उनकी फेसबुक रेटिंग घटा दी. शनिवार को मुकेश गुप्ता नामक ट्विटर यूजर ने सुषमा और उनके पति स्वराज कौशल को टैग करते हुए अभद्र टिप्पणी कर डाली. इसके जवाब में स्वराज कौशल ने बेहद सलीके से उस शख्स को अपनी समझ का परिचय दिया.

Advertisement
Sushma Swaraj Husband Swaraj Kaushal trolls on twitter reply to trollers
  • July 1, 2018 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः तन्वी सेठ पासपोर्ट विवाद के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को एक बार फिर ट्विटर पर ट्रोल हो गईं थीं. उन पर मुस्लिम तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया गया. मुकेश गुप्ता नाम के एक ट्विटर यूजर ने सुषमा के पति स्वराज कौशल को टैग करते हुए उनकी पत्नी यानी विदेश मंत्री को सबक सिखाने को कहा. स्वराज कौशल ने शनिवार को उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था और फिर रविवार को उन्होंने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा कि इस तरह के शब्दों से उन्हें दुख पहुंचा है.

स्वराज कौशल ने ट्वीट किया, ‘आपके शब्दों से हमें असहनीय दुख पहुंचा है. आपसे शेयर करूंगा कि 1993 में मेरी मां का कैंसर की बीमारी के चलते देहांत हो गया था. सुषमा सांसद थीं और पूर्व शिक्षा मंत्री भी. सुषमा मेरी मां के साथ अस्पताल में एक साल तक रहीं. उन्होंने बगैर किसी मेडिकल अटेंडेंट की मदद के मेरी मां की उस समय सेवा की. ये उनका परिवार के प्रति ही त्याग था.’

स्वराज कौशल ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘ये मेरे पिता की इच्छा थी कि वो (सुषमा) ही उनकी चिता को अग्नि दें. हम उन्हें प्यार करते हैं. उनका सम्मान करते हैं. कृपया उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें. हम अपने परिवार की पहली पीढ़ी हैं जो वकालत और राजनीति में हैं. हम ईश्वर से कुछ नहीं लेकिन उनकी सलामती की दुआ मांगते हैं. कृपया कर अपनी पत्नी को मेरी ओर से सम्मान दें.’

https://twitter.com/governorswaraj/status/1013311768305676289

बताते चलें कि मुकेश गुप्ता नामक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आज रात जब वो (सुषमा स्वराज) घर आती हैं तो आप उन्हें पीटते क्यों नहीं और उन्हें कहते क्यों नहीं कि वह मुस्लिम तुष्टीकरण करना बंद करें. मुसलमान कभी बीजेपी को वोट नहीं देंगे.’ स्वराज कौशल ने ओछी मानसिकता का परिचय देने के लिए ही मुकेश के ट्वीट को री-ट्वीट किया था. अन्य ट्विटर यूजर्स ने मुकेश को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

https://twitter.com/governorswaraj/status/1013312534051356678

लखनऊ पासपोर्ट धर्म मामला: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के फेसबुक पेज पर राष्ट्रवादियों और सेकुलरों की स्टार रेटिंग वार

Tags

Advertisement