Inkhabar logo
Google News
बीजेपी की निष्कासित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को मुंबई पुलिस ने 22 जून को पूछताछ के लिए बुलाया,

बीजेपी की निष्कासित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को मुंबई पुलिस ने 22 जून को पूछताछ के लिए बुलाया,

मुंबई। बीजेपी की निष्कासित प्रवक्ता  नुपूर शर्मा के द्वारा दिए गए पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान को लेकर लगातार उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मुंबई पुलिस ने नुपूर शर्मा को समन भेजते हुए 22 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है. नुपूर पर मुंबई के पायधुनी, ठाणे शहर के मुंब्रा, पुणे में केस दर्ज किया गया है.

गिरफ्तारी की मांग

पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित टिप्पणी पर अब देश में बवाल मचा हुआ है. ओवैसी, ऑड इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड लेकर मुस्लिम समुदाय से जुड़े संगठनों ने नुपूर की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चा खोल दिया है. नुपूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी शुरु हो गई है. नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई के पायधुनि थाने में कुछ दिन पहले रजा एकेडमी ने केस दर्ज करवाया था. मुस्लिम संघठन के द्वारा लगातार नुपूर की गिऱफ्तारी की मांग की जा रही है.

धार्मिक भावनाएं भड़काई

नुपूर के खिलाफ मुंबई में रजा एकेडमी ने आरोप लगाया गया था कि नुपूर ने पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देकर धार्मिक भावनाओं को भड़काया है. इसके अलावा नूपुर पर एक केस ठाणे के मुंबा थाने में भी दर्ज कराया गया है. इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मु्स्लिम पर्सनल बोर्ड ने भी नुपूर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बात यही खत्म नहीं हुई. ओवैसी ने इस मुद्दे के बहाने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया तो साध्वी प्राची ने नुपूर का खुलकर समर्थन किया है.

क्या है विवाद?

बता दें कि एक टीवी चैनल की डिबेट में नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की. जिसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भड़क गए. तो वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद नुपूर शर्मा ने कहा था कि ये वीडियो एडिट किया गया है जिसे एक फैक्ट चेकर की ओर से रिलीज किया गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों की धमकियां मिलने लगीं.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

Bjp leader nupur sharmabjp nupur sharmabjp spokesperson nupur sharmaBJP suspends Nupur Sharmabjp's nupur sharmaNupur Sharmanupur sharma bjpNupur Sharma Commentnupur sharma comment on muhammadnupur sharma complaintnupur sharma debatenupur sharma newsnupur sharma on holy prophetnupur sharma on prophetnupur sharma prophetnupur sharma remarks on prophetnupur sharma statementnupur sharma suspendnupur sharma suspendednupur sharma video
विज्ञापन