पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आज यानी मंगलवार को महागठबंधन सरकार में कैबिनेट का विस्तार हो गया है। शपथ समारोह में 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इस समारोह में 6 चरणों में विधायकों ने शपथ ली। इसी बीच समारोह के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सभी मंत्रियों को बधाई दी है।
बता दें कि शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बधाई दी है. वहीं, डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा कि- “आज बिहार सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई. आशा और भरोसा है कि आप सभी मंत्रिगण आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी, कर्मठता, पारदर्शिता और आपसी तालमेल के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे.
शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. आज ही मैं एक बार कैबिनेट के साथ मीटिंग भी करूंगा. उसके बाद विभागों की घोषणा कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार की नई सरकार में आज कैबिनेट विस्तार हुआ है। जिसमें 31 विधायकों ने मंत्री की शपथ ली है. जिसमें जेडीयू के 11, आरजेडी के 16 और कांग्रस के 2 विधायकों ने शपथ ली है। इसके अलावा एक विधायक हम पार्टी से और एक निर्दलय विधायक ने शपथ ली है।
महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है। मंत्रिमंडल में 31 विधायकों को शामिल किया गय़ा है। जिसमें आरजेडी के 16, जेडीयू के 11और कांग्रस के 2 विधायकों ने शपथ ली है। इसके अलावा एक विधायक हम पार्टी से और एक निर्दलय विधायक ने शपथ ली है।
PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…