Exit Polls: इस एग्जिट पोल से विपक्ष हो जाएगा खुश, INDIA गठबंधन की बन रही सरकार

नई दिल्ली। Exit Polls: लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. ज्यादातर पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA को भारी बहुमत मिलने का अनुमान जताया है. 9 न्यूज चैनलों के ‘पोल ऑफ पोल्स’ में एनडीए को 348 और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A […]

Advertisement
Exit Polls: इस एग्जिट पोल से विपक्ष हो जाएगा खुश, INDIA गठबंधन की बन रही सरकार

Arpit Shukla

  • June 2, 2024 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। Exit Polls: लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. ज्यादातर पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA को भारी बहुमत मिलने का अनुमान जताया है. 9 न्यूज चैनलों के ‘पोल ऑफ पोल्स’ में एनडीए को 348 और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को 148 सीट मिलती हुई दिख रही हैं।

वहीं एक एग्जिट पोेल ऐसा भी है जो मोदी सरकार की विदाई का संकेत दे रहा है। बता दें कि इस एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते हुए दिख रही है।

इंडिया गठबंधन की सरकार

देशबुंध समाचार के यूट्यूब चैनल DB Live द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 260 से 295 सीटों के साथ बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को इस एग्जिट पोल में 215 से 245 सीटें मिलने का दावा किया गया है। वहीं 24 से 48 सीटें अन्य दलों के खाते में जाने की बात कही गई है।

इंडिया न्यूज- डी डायनामिक्स का एग्जिट पोल

NDA बीजेपी + 371
INDIA कांग्रेस+ 125
अन्य- 47

Advertisement