नई दिल्ली। EXIT POLL: लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आए गए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनने के संकेत हैं. iTV नेटवर्क के एग्जिट पोल के मुताबिक इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन […]
नई दिल्ली। EXIT POLL: लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आए गए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनने के संकेत हैं. iTV नेटवर्क के एग्जिट पोल के मुताबिक इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को 371 सीटें मिल सकती हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को 125 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 47 सीटें आने का अनुमान है. एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद चीन और पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया दी है। चीन ने मोदी सरकार की वापसा पर भारत से संबंध बेहतर होने की उम्मीद जताई है।
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीनी विशेषज्ञों ने कहा कि मोदी की घरेलू तथा विदेशी नीतियों में निरंतरता बनी रहेगी, क्योंकि उनसे उम्मीद होगी कि वो देश की इकोनॉमी को बूस्ट करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, विश्लेषकों ने संबंधों को स्थिर विकास की राह पर वापस लाने तथा मतभेदों को दूर करने के लिए खुले संचार को बनाए रखने के लिए चीन के साथ सहयोग के महत्व पर जोर दिया है।
चीन-भारत संबंधों के बारे में विशेषज्ञों ने कहा कि अगर मोदी पद पर बने रहे तो चीन और भारत के बीच टकराव कम होगा। फुडन यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर साउथ एशियन स्टडीज के उप निदेशक लिन मिनवांग ने ग्लोबल टाइम्स से कहा कि चीन और जापान तथा ऑस्ट्रेलिया जैसे अमेरिकी सहयोगियों समेत कई देशों के बीच संबंध अब बेहतर हो रहे हैं। चीन के विश्लेषकों ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी अगले कार्यकाल में चीन के साथ मिलकर काम कर सकते हैं तो इससे दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार होगा।
मनगणना नहीं मतगणना से आएगा रिजल्ट…अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज