Exit Poll 2023 : राजस्थान में BJP का होगा राज, एग्जिट पोल में नहीं बदला रिवाज

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर आज शाम वोटिंग खत्म हो गई है। मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित होंगे लेकिन उससे पहले पांचों राज्यों का एग्जिट पोल अब सामने आने लगा है। राजस्थान का एग्जिट पोल भी सामने आने लगा है। जन की बात के मुताबिक राज्य में बीजेपी की सरकार बनते हुए दिख रही है।

राजस्थान में बीजेपी की सरकार

जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 100-122, सत्ताधारी कांग्रेस को 62 से 85 जबकि अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं गई है। मालूम हो कि राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं जिसमें सरकार बनाने के लिए 101 सीटों की जरूरत पड़ती है। वहीं न्यूज़ सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-48 और कांग्रेस को 41 से 53 सीटों का अनुमान बताया गया है। Matrize एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भाजपा को 34-42 और कांग्रेस को 44-52 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य को 00-02 सीटें दी गई है।

 

किसकी बनेगी सरकार

इंडिया टुडे माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एमपी में सत्ताधारी बीजेपी को 106-116, कांग्रेस को 111-121 और अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान है। राज्य में 230 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए 116 सीटों की जरूरत है। वहीं इंडिया टुडे माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल ने छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस को 40-50, बीजेपी को 36-46 और अन्य को 1 से 5 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा 46 है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल 2018

2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ को लेकर 8 एग्जिट पोल जारी किए गए। इसमें से तीन में बीजेपी की तो 3 में कांग्रेस को बहुमत पार बताया गया था जबकि दो एग्जिट पोल में हंग असेंबली की संभावना जताई गई थी। चुनाव परिणाम में 90 सीटों पर हुए मतदान में कांग्रेस ने 68 सीट पर कब्ज़ा किया वहीं बीजेपी के खाते में सिर्फ 15 सीटें आईं। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास 71, बीजेपी के पास 13, बसपा के पास 2 सीट है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल 2018

2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान एमपी को लेकर 8 एग्जिट पोल जारी किए गए। इनमें से दो ने कांग्रेस की सरकार बताई थी जबकि एक पोल ने बीजेपी के सत्ता में आने की संभावना जताई थी। वहीं चार एग्जिट पोल में हंग असेंबली की बात कही गई।

 

किस राज्य में किसकी सरकार?

-छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार
-राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार
-मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में BJP की सरकार
-मिजोरम में सीएम जोरमथंगा के नेतृत्व में भाजपा के सहयोग वाली MNF की सरकार
-तेलंगाना में सीएम केसीआर के नेतृत्व में BRS की सरकार

किस सियासी दल से मिल रही चुनौती?

मध्य प्रदेश में बीजपी VS कांग्रेस
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस VS बीजेपी
राजस्थान में कांग्रेस VS बीजेपी
तेलंगाना में BRS VS कांग्रेस बनाम BJP
मिजोरम में MNF VS कांग्रेस बनाम BJP

Tags

abp c voter exit pollabp cvoter exit poll 2023Bhopal Hindi SamacharBhopal News in Hindiexit poll 2023 electionExit poll 2023 madhya pradeshexit poll madhya pradesh 2023exit poll mpindia today axis my india exit pollinkhabar
विज्ञापन