Advertisement

मैं नया संसद भवन देखने के लिए उत्साहित हूं – माणिक साहा

नई दिल्ली । विवाद में चल रहे नए संसद भवन के उद्धघाटन पर लगातार अलग-अलग नेताओं के अपने बयान आ रहे हैं। जिस पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा है कि वो नए संसद भवन को देखने के लिए काफी उत्साहित है। मैं नया संसद भवन देखने के लिए उत्साहित हूं। अभी तक नए संसद […]

Advertisement
मैं नया संसद भवन देखने के लिए उत्साहित हूं – माणिक साहा
  • May 26, 2023 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली । विवाद में चल रहे नए संसद भवन के उद्धघाटन पर लगातार अलग-अलग नेताओं के अपने बयान आ रहे हैं। जिस पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा है कि वो नए संसद भवन को देखने के लिए काफी उत्साहित है।

बिना वजह पैदा हुआ विवाद

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने नए संसद भवन को देखने के लिए उत्सुकता दिखते हुआ कहा कि वो नए संसद भवन को प्रत्यक्ष देखने के लिए काफी उत्साहित है क्योंकि उन्होंने अभी तक भवन की सिर्फ तस्वीर ही देखी हुई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने बिना वजह के विवाद पैदा किया हुआ है। जिस बात को जनता बिल्कुल भी स्वीकार नही करेगी।

नए संसद भवन में स्थापित होगा सेंगोल

28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन में स्पीकर की सीट के पास सेंगोल स्थापित होगा। इस बात का ऐलान गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। गृह मंत्री ने आगे कहा कि नया संसद भवन हमारे इतिहास, परंपरा, सांस्कृतिक विरासत, और सभ्यता को आधुनिकता से जोड़ने का एक प्रयास है। इस अवसर पर एक ऐतिहासिक परंपरा पुनर्जीवित हो रही है।

तमिलनाडु से आएगा सेंगोल (राजदंड)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता के ऐतिहासिक प्रतीक सेंगोल की प्रथा को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन से पहले तमिलनाडु से सेंगोल प्राप्त करेंगे और वहीं इसे नए संसद भवन के अंदर स्थापित करेंगे।

यह भी पढ़ें –

Advertisement