Excise Policy Case: आज संजय सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई, कहा- मुझे फर्जी मामले में फंसाया

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में अदालत से जमानत देने का अनुरोध किया। संजय सिंह की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई की जाएगी। ईडी अर्जी पर अपनी दलील पेश कर सकती है। संजय सिंह ने बुधवार को जमानत याचिका दायर की थी। संजय […]

Advertisement
Excise Policy Case: आज संजय सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई, कहा- मुझे फर्जी मामले में फंसाया

Tuba Khan

  • December 9, 2023 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में अदालत से जमानत देने का अनुरोध किया। संजय सिंह की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई की जाएगी। ईडी अर्जी पर अपनी दलील पेश कर सकती है। संजय सिंह ने बुधवार को जमानत याचिका दायर की थी। संजय सिंह ने बताया कि उन्हें फर्जी मामले में फंसाया गया है। इस मामले में दाखिल चार आरोप पत्रों में उनका नाम नहीं है, लेकिन अचानक उन्हें मुख्य साजिशकर्ता बता दिया गया। उन्होंने दावा किया कि उनके देश छोड़कर भागने की कोई शंका नहीं है, समाज में उनकी प्रतिष्ठा है।

बुधवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार सांसद संजय सिंह के वकील ने उनकी ओर से पक्ष रखा। वहीं न्यायाधीश ने इसी मामले के आरोपी शराब की दिग्गज कंपनी पेरनोड रिकॉर्ड के अधिकारी बिनॉय बाबू को अंतरिम जमानत देने से साफ इनकार कर दिया।

वकील ने अदालत से क्या कहा ?

सांसद संजय सिंह के वकील ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल जमीन से जुड़े नेता हैं जो कभी देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते। समाज में उनकी प्रतिष्ठा है। वकील ने बताया कि 15 महीने तक जांच एजेंसी ने एक बार भी मेरे द्वारा जांच या सबूत को प्रभावित करने की बात नहीं कही है। उस दौरान कोई पूछताछ नहीं हुई है। उस दौरान कोई आरोप भी नहीं लगाया गया। यहां तक कि इस मामले में दाखिल चार आरोप पत्रों में उनका नाम नहीं है, लेकिन अचानक उन्हें मुख्य साजिशकर्ता करार कर दिया है।

यह भी पढ़ें – http://Aishwarya Rai: ऐश्वर्या ने करण जौहर के शो में बताया था किस्से करना चाहती हैं शादी, पुराना वीडियो वायरल

Advertisement