Advertisement

भारतीय नारी की ताकत का उदाहरण… अनुराग ठाकुर ने वहीदा रहमान को दादा साहेब पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

मुंबई: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को 53वें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि मुझे यह बताते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है कि अभिनेत्री वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में […]

Advertisement
भारतीय नारी की ताकत का उदाहरण… अनुराग ठाकुर ने वहीदा रहमान को दादा साहेब पुरस्कार मिलने पर दी बधाई
  • September 26, 2023 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को 53वें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि मुझे यह बताते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है कि अभिनेत्री वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान के लिए इस साल का प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जा रहा है.

बहुत खूबसूरती से निभाया है हर किरदार

अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि वहीदा रहमान जी को फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए क्रिटिक्स ने बहुत सराहा है. उनके द्वारा अभिनित प्रमुख फिल्मों में ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवी का चांद’, ‘साहेब बीवी और गुलाम’, ‘गाइड’, ‘खामोशी’ आदि शामिल हैं. अपने पांच दशक के करियर में रहमान जी ने हर किरदार को बहुत ही खूबसूरती से निभाया है.

भारतीय नारी की ताकत का दिया उदाहरण

केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि वहीदा जी को फिल्म रेशमा और शेरा के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है. इसके साथ ही वे पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं. वहीदा जी ने कड़ी मेहनत से प्रोफेशनल लाइफ में सफलता हासिल करने में सक्षम एक भारतीय नारी के समर्पण, प्रतिबद्धता और ताकत का उदाहरण दिया है.

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने और क्या कहा?

सूचना और प्रसारण मंत्री ठाकुर ने आगे कहा कि ऐसे वक्त में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम को संसद में पारित किया गया है, वहीदा जो कि इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की अग्रणी महिलाओं में से एक के लिए हमारी एक सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने फिल्मों के बाद अपना जीवन समाज की भलाई के लिए समर्पित किया है. मैं वहीदा जी को बधाई देता हूं और उनके काम का सम्मान भी करता हूं. वे हमारी फिल्मी इतिहास का एक अभिन्न हिस्सा हैं.

Advertisement