परीक्षा माफिया हो जाएं सावधान! इन 15 गलतियों को करने पर लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना

नई दिल्ली। NEET और UGC-NET परीक्षाओं में हुए धांधली के बाद केंद्र सरकार ने शुक्रवार 21 जून 2024 को प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स एक्ट 2024 लागू कर दिया। इस एक्ट का मुख्य उद्देश्य देश भर में होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में होने वाले नक़ल और फर्जीवाड़ों को रोकना है। आइये जानते हैं कि इस एक्ट के तहत किन गलतियों को करने पर 1 करोड़ का जुर्माना और 10 साल की जेल हो सकती है। साथ ही घर की कुर्की-जब्ती भी की जा सकती है।

इन 15 गलतियों को करने पर सजा मिलनी तय-

 

पेपर लीक करने पर 10 साल की जेल, एक करोड़ जुर्माना, जानें माफियाओं पर क्या एक्शन लेगी सरकार

Tags

Exam mafiainkhabarlatest india news updatesneetugc netकेंद्र सरकारप्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स
विज्ञापन