Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2जी मामले पर पूर्व मंत्री ए राजा की किताब से आ सकता है राजनीतिक भूचाल! जल्द होगी प्रकाशित

2जी मामले पर पूर्व मंत्री ए राजा की किताब से आ सकता है राजनीतिक भूचाल! जल्द होगी प्रकाशित

2 जी घोटाले के मामले में कुछ दिनों पहले ही सीबीआइ स्पेशल कोर्ट से बरी हुए पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए. राजा '2 जी' केस पर अपनी किताब छपवाने के लिए तैयार हैं. माना जा रहा है कि यह किताब भारतीय राजनीति में नए विवादों को जन्म दे सकती हैं.

Advertisement
ए. राजा
  • December 26, 2017 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: 2 जी घोटाले के मामले में कुछ दिनों पहले ही सीबीआइ स्पेशल कोर्ट से बरी हुए पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए. राजा 2 जी केस पर अपनी किताब छपवाने के लिए तैयार हैं. माना जा रहा है कि यह किताब भारतीय राजनीती में नए विवादों को जन्म दे सकती हैं. हालांकि, पहले इस किताब को प्रकाशित होने की अनुमती नहीं दी गई थी. उस समय ए. राजा ने बताया था कि इस किताब में 2 जी मामले में हुई उनकी गिरफ्तारी और और ट्रायल की वजह का खुलासा होगा.

वहीं, 2 जी घोटाला मामले के जानकार एक शख्स ने बताया कि इस किताब का विमोचन 20 जनवरी तक किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि ए. राजा द्वारा लिखी गई इस किताब के करीब 200 पन्नों में 2जी घोटाले की अहम घटनाओं का जिक्र किया गया है. इस केस में फंसे पूर्व मंत्री ए.राजा करीब 15 महीने तिहाड़ जेल में रहे थे. उन्होंने 2015 में एक इंटरव्यू में कहा था कि यह किताब राजा के जेल में बिताए गए दिनों और उन्हें जेल क्यों भेजा गया, उन वजहों के बारे में होगी.

ए.राजा के एक सहयोगी ने कहा कि पहले हमने इस केस में दलीलें पूरी होने के बाद किताब के लोकार्पण का फैसला लिया. हालांकि, बाद में उसे रोक दिया था. सीबीआई की तरफ से तैयार की जाने वाली दलीलों से किताब का लोकार्पण नहीं रुकेगा. एक सूत्र ने बताया कि यह किताब उन लोगों के लिए प्रेरणादायी होगी जो हाल में मुश्किलों का सामना कर रहें हैं. राजा की किताब में पीछली यूपीए सरकार का भी जिक्र होगा. वहीं इस किताब में 2008 में हुए लाइसेंस जारी करने के मामले में कंट्रोलर ऐंड ऑडिटर जनरल (सीएजी) की रिपोर्ट की भी आलोचना की गई है.

आपको बता दें कि बीते 21 दिसंबर में दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने देश का सबसे बड़ा घोटाला माने जा रहे पौने दो लाख करोड़ के टू-जी स्पेक्ट्रम केस में पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए. राजा समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था. फैसला देते हुए सीबीआई कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में सरकारी वकील आरोप साबित नहीं कर पाए हैं.

2G स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, बीजेपी और विनोद रॉय की साजिश बेनकाब, भाजपा माफी मांगे

Tags

Advertisement