Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक के पूर्व DGP का शर्मनाक बयान, निर्भया की मां का फिजिक से अंदाजा लगा सकता हूं कि बेटी कितनी सुंदर रही होगी

कर्नाटक के पूर्व DGP का शर्मनाक बयान, निर्भया की मां का फिजिक से अंदाजा लगा सकता हूं कि बेटी कितनी सुंदर रही होगी

दिल्ली में गैंगरेप का शिकार हुई निर्भया की मां को लेकर कर्नाटक की पूर्व डीजीपी ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. महिलाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बेंगलुरू की जानी-मानी आईपीएस डी रूपा वहीं वहां मौजूद एक्टिविस्ट अनिता चेरिया भी ने पूर्व डीजीपी का बयान सुनकर हैरान रह गई.

Advertisement
Nirbahaya Mother
  • March 16, 2018 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरूः कर्नाटक के पूर्व डीजीपी एचटी सांगलियान ने दिल्ली में गैंगरेप की शिकार निर्भया की मां पर बेहद शर्मनाक बयान दिया हैं. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में महिलाओं को सम्मानित करने लिए आयोजित किया गया था. बैंगलोर मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व डीजीपी एचटी सांगलियान ने निर्भया की आशा देवी के बारे में कहा कि उनका फिजिक बहुत सुंदर है और वह इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि निर्भया कितनी सुंदर रही होगी.’

आयोजन में पूर्व डीजीपी का बयान सुनकर वहां मौजूद महिलाओं सहित सभी लोग सकते में आ गए. इसी कार्यक्रम में बेंगलुरू की जानी-मानी आईपीएस डी रूपा भी मौजूद थीं. उन्होंने कार्यक्रम से जुड़ी फोटोज ट्वीटर पर पोस्ट कीं साथ ही वहां मौजूद एक्टिविस्ट अनिता चेरिया ने कहा कि वह डीजीपी का बयान सुनकर हैरान रह गईं. वह कार्यक्रम छोड़कर जाना चाह रही थीं, लेकिन निर्भया के माता-पिता का आदर करते हुए उन्होंने ऐसा नहीं किया.

बता दें कि 16 दिसंबर 2012 की रात को दिल्ली में फिजियोथेरेपी की छात्रा के साथ चलती बस में रेप की घटना हुई थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया और लोग सड़कों पर आ गए थे. इस घटना में पीड़िता निर्भया की 29 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- नोएडा: रेप नहीं कर पाया तो 7 साल की बच्ची को मुंह बंद रखने के लिए दिए 13 रुपये, तलाश जारी

एक और निर्भया: 28 साल की महिला से गैंगरेप कर बलात्कारियों ने प्राइवेट पार्ट में घुसाई लोहे की रॉड

 

Tags

Advertisement