नई दिल्लीः कांग्रेस महासिव जयराम रमेश ने ईवीएम के मुद्दे पर चुनाव आयोग को अपना पक्ष रखते हुए पत्र लिखा है। इस पत्र में कांग्रेस नेता ने लिखा कि 30 दिसंबर को विपक्षी दलों की तरफ से भेजे गए चुनाव आयोग को पत्र पर आयोग ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आयोग से ईवीएम […]
नई दिल्लीः कांग्रेस महासिव जयराम रमेश ने ईवीएम के मुद्दे पर चुनाव आयोग को अपना पक्ष रखते हुए पत्र लिखा है। इस पत्र में कांग्रेस नेता ने लिखा कि 30 दिसंबर को विपक्षी दलों की तरफ से भेजे गए चुनाव आयोग को पत्र पर आयोग ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आयोग से ईवीएम और वीवीपैट पर चर्चा और सुझाव के लिए आयोग से मिलने का समय मांगा था लेकिन आयोग ने हमारी मांग को खारिज कर दिया था।
जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र को सोशल मीडिया पर पर साझा किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि हमारी मांग मानने के बजाए चुनाव आयोग ने हमें वेबसाइट पर मौजूद सवालों के जवाब पढ़ने की सलाह दी। जब हमने कहा कि हमारे सवालों के जवाब इन प्रश्नोत्तरी से नहीं मिल रही है तो आयोग ने हमारे सवालों को ही गलत बता दिया। इससे साफ पता चलता है कि क्यों ईवीएम और वीवीपैट पर दर्शकों के सामने चर्चा की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के साथ ही ईवीएम और वीवीपैट को लेकर चर्चा न करना बेहद निराशाजनक है।
चुनाव आयोग के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार शर्मा ने पत्र में कहा कि वीवीपैट के संचालन और पेपर पर्चियों से संबंधित चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49ए और 49एम को कांग्रेस द्वारा 14 अगस्त, 2013 को पेश किया गया था। शर्मा ने आगे कहा कि ईवीएम का उपयोग करके कराये गए चुनावों के नतीजों, कानूनी ढांचे, स्थापित न्यायशास्त्र, तकनीकी सुरक्षा और प्रशासनिक रक्षा उपायों के आधार पर, आयोग को चुनावों में ईवीएम के उपयोग पर पूरा विश्वास है।
ये भी पढ़ेः