सब्जी खरीदने को लेकर रिटायर्ड IFS ऑफिसर की पत्नी की गाइडलाइन, पढ़कर सब हैरान

नई दिल्ली: जब हम कोई इलेक्ट्रॉनिक समान खरीदते हैं तो उसके साथ गाइडलाइन मैनुअल भी दिया जाता है. इसमें खरीदे गए इलेक्ट्रॉनिक समान को इस्तेमाल करने के लिए जरूरी जानकारी रहती है, जिसे यूजर गाइड भी कहा जाता है, लेकिन ऐसा गाइड आपको सब्जी खरीदने के लिए मिल जाए तो यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे. वहीं सब्जी खरीदने के लिए पत्नी की तरफ से थमाई गई गाइड को इंटरनेट पर शेयर किया गया, जिसे पढ़कर सब हैरान हो रहे है.

सब्जी खरीदने के लिए गाइडलाइन

वायरल तस्वीर में देख सकते है कि कैसे रिटायर्ड ऑफिसर की पत्नी ने सब्जी खरीदने के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. सही सब्जी खरीदने के लिए पत्नी ने इस गाइडलाइन में कई जगह ड्रॉइंग भी बनाई है. कितनी सब्जी लेनी है उसके लिए क्वांटिटी भी बताई है. इसमें टमाटर के लिए लिखा गया है कि कुछ पीले और कुछ लाल के साथ छेद नहीं होना चाहिए, लूज न हो. प्याज के लिए लिखा है कि गोल के साथ आकार छोटे होने चाहिए. इसी तरह आलू, भिंडी, मेथी और पालक के लिए भी साइज और क्वांटिटी बताई गई है. गाइडलाइन में दूध और दही के लिए ब्रांड से लेकर क्वांटिटी तक बताई है. वहीं रिटायर्ड IFS ऑफिसर मोहन परगैन ने एक्स पर सब्जी खरीदने के लिए पत्नी द्वारा बनाए गए गाइडलाइन की तस्वीर साझा की है.

अद्भुत है गाइडलाइन

इस पोस्ट को एक्स पर अब तक 24 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पोस्ट पढ़ने के बाद एक यूजर ने लिखा कि सब्जी बाजार में जाने वाले नए लोगों के लिए यह वास्तव में उपयोगी है. दूसरे ने लिखा कि यह तो किसी बड़े विद्वान द्वारा लिखी गई, जो कोई धार्मिक पुस्तक जैसी लगती है. एक अन्य ने लिखा कि वाह! सब्जी खरीदने की गाइडलाइन अद्भुत है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

Bureacrats wifecontent creatorgrocery listgrocery shoppingGuide for buying vegetablesifs officerlatest newsMohan PargaienRetired Bureaucrat Shares PicRetired IFS officer
विज्ञापन