September 8, 2024
  • होम
  • भारतीय शादियों का मार्केट अमेरिका से भी दोगुना, प्रतिवर्ष एक करोड़ विवाह होने का अनुमान

भारतीय शादियों का मार्केट अमेरिका से भी दोगुना, प्रतिवर्ष एक करोड़ विवाह होने का अनुमान

  • WRITTEN BY: Aniket Yadav
  • LAST UPDATED : July 1, 2024, 9:16 pm IST
हाल ही में आई ब्रोकरेज फर्म रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में हर साल 80 लाख से 1 करोड़ शादियां होती हैं. आम भारतीय परिवार विवाह में 12.5 लाख रुपए के करीब खर्च करता है. भारत में शादियों का मार्केट अमेरिका जैसे देशों से भी बड़ा है.

अमेरिका-चीन के मुकाबले भारत में कितना बड़ा मार्केट

भारतीय विवाह उद्योग का मार्केट तकरीबन 10 लाख करोड़ा का है. भारत का विवाह उद्योग अमेरिका के विवाह उद्योग का लगभग दोगुना है. अमेरिका में विवाह उद्योग 5.84 लाख करोड़ का है. लेकिन पड़ोसी देश चीन में शादी का मार्केट भारत की तुलना में अधिक है, चीन में ये मार्केट 14.2 लाख करोड़ का है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक शादी कई दिनों तक चलती है जिसमें साधारण से लेकर भव्य शादियां भी होती है. भारत की शादियों में विविधता होती है जिसमें अलग क्षेत्र, धर्म और आर्थिक स्थिति भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है. 

आभूषणों पर आधे से ज्यादा खर्चा

भारतीय परिवार शादियों में आभूषणों पर सबसे अधिक खर्च करते हैं. भारत की आम शादी का खर्च 12.5 लाख होता है जिसमें परिवार अपनी आय से भी कई गुना अधिक खर्चा कर देता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में शादियां भव्य होती है. शादियों के सीजन में टेक्सटाइल के साथ-साथ कई अन्य सेक्टर्स की मांग में भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ोत्तरी होती है.

शादी भारत का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट

ब्रोकरेज फर्म रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सबसे बड़ा मार्केट खपत श्रेणी का है जिसमें खाद्य और किराना उद्योग आते हैं. इसका मार्केट का आकार 56.8 लाख करोड़ रुपए का है. भारत में शादी यदि खुदरा श्रेणी में आता तो ये दूसरा सबसे बड़ा खुदरा श्रेणी होता.
हाल ही भारत के प्रधानमंत्री ने उन भारतीयों से अपील की थी कि जो विदेश जाकर अपनी शादी करते हैं. उन्होंने कहा था कि यदि अमीर भारतीय परिवार देश में शादी करते हैं तो देश के ही लोगों को रोजगार मिलेगा. बता दें कि पीएम मोदी का ये बयान कई भारतीयों द्वारा विदेश में शादी करने के बाद आया था. साल 2017 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी की थी जिसके बाद रणवीर सिंह और अंबानी परिवार ने भी विदेश में ही शादी की थी. 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन