नई दिल्ली: हर महीना नए बदलाव लेकर आता है. ऐसे में फरवरी अपने साथ कई नए बदलाव भी लेकर आ रहा है. हर महीने की शुरुआत में कई संस्थाएं अपनी नीतियों में बड़े बदलाव करती हैं जिसका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ता है. बता दें कि एक नागरिक के तौर पर आपके […]
नई दिल्ली: हर महीना नए बदलाव लेकर आता है. ऐसे में फरवरी अपने साथ कई नए बदलाव भी लेकर आ रहा है. हर महीने की शुरुआत में कई संस्थाएं अपनी नीतियों में बड़े बदलाव करती हैं जिसका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ता है. बता दें कि एक नागरिक के तौर पर आपके लिए इन नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है. जो 1 फरवरी से बदलने वाले है, नहीं तो 1 फरवरी को नियम बदलने के बाद दिक्कतें भी आ सकती हैं. बता दें कि अगले महीने से एलपीजी और फास्टैग गैस सिलेंडर की कीमत के नियम बदलाव किये जाने वाले है. साथ ही IMPS नियमों में भी नए बदलाव किए जा रहे हैं. तो आइए जानें इन नियमों के बारे में ….
आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों के मध्याम से गैस के दामों में बदलाव किए जाते हैं, और ऐसे में 1 फरवरी से एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
जनता की सुविधा को देखते हुए आरबीआई IMPS से जुड़े कई बड़े नियमों में बदलाव होने वाला है. बता दें कि बदले जा रहे इस नियम के द्वारा 1 फरवरी से बेनिफिशिरी का नाम जोड़कर 5 लाख रुपये तक की राशि ट्रांसफर कर पाएंगे. दरअसल इसको लेकर कुछ समय पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी किया था. हालांकि ये नियम अब 1 फरवरी से लागू हो जाएगा, और इससे कई लोगों को मनी ट्रांसफर करने में काफी सुविधा मिलेगी.
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग की केवाईसी को अपडेट करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2024 यानि आज तय कर रखी है, और ऐसे में फास्टैग की केवाईसी करनी की आज आखिरी तारीख है. दरअसल आज आप इस जरूरी कार्य को नहीं करते है, तब ऐसे में आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट या फिर बैन भी हो सकता है.