कर्नाटक: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के बवाली बयान के बाद अब कर्नाटक में एक और भड़काऊ बयान सुर्ख़ियों में आया है. आपको बता दें, बीते दिनों सांसद साध्वी प्रज्ञा ने हिंदुओं से अपने घरों में चाकू रखने की अपील की थी. साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर विवाद अभी थमा भी नहीं था, कि अब […]
कर्नाटक: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के बवाली बयान के बाद अब कर्नाटक में एक और भड़काऊ बयान सुर्ख़ियों में आया है. आपको बता दें, बीते दिनों सांसद साध्वी प्रज्ञा ने हिंदुओं से अपने घरों में चाकू रखने की अपील की थी. साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर विवाद अभी थमा भी नहीं था, कि अब हिंदुओं को अपने घरों में तलवार रखने संबंधी बयान को लेकर नया विवाद पैदा हो गया है.
मिली ख़बर के मुताबिक, कर्नाटक के कलबुर्गी में उस वक्त बवाल खड़ा हो गया, जब श्री राम सेना के नेता प्रमोद मुथालिक ने नया भड़काऊ बयान दे दिया। आपको बता दें, श्री राम सेना के नेता प्रमोद मुथालिक ने कहा है कि, “हिंदुओं को अपने घर में तलवार रखना चाहिए और उनके मुताबिक, ऐसा करना कोई जुर्म नहीं है.”
इस टिप्पणी के फ़ौरन बाद से ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में प्रमोद मुथालिक की जमकर आलोचना हो रही है. इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया. उन्होंने कहा था कि, “तलवार दूसरों पर हमला करने के लिए न रखें लेकिन धर्म और देश की हिफाज़त के लिए रखना चाहिए.’’
ख़बर के मुताबिक, श्री राम सेना के नेता प्रमोद मुथालिक ने कहा कि, “अपने घर में तलवार को रखना कोई जुर्म नहीं है. अगर घर में तलवार रखी जाए तो कोई भी हिंदुओं की महिलाओं के साथ शोषण करने की गुस्ताखी नहीं करेगा। गौरतलब है कि बीते दिनों भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी ऐसा ही भड़काऊ बयान दिया था. उनका कहना था कि, ” हिंदुओं को घरों में चाकू-छुरियां तेज रखनी चाहिए।”