अमरावती/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने के मामले में बवाल बढ़ता जा रहा है. इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे भक्तों को आहत करने वाला मामला बताया है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘तिरूपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद के अपवित्र होने की खबरें परेशान करने वाली हैं. भगवान बालाजी भारत और दुनिया भर में लाखों भक्तों के लिए पूजनीय देवता हैं. यह मुद्दा हर भक्त को आहत करेगा और इस पर गहराई से विचार करने की जरूरत है. भारत भर के अधिकारियों को हमारे धार्मिक स्थलों की पवित्रता की रक्षा करनी होगी.’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने इस विवाद पर कहा कि जैसे ही मुझे खबर मिली मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात की है. उनसे इस बारे में जानकारी ली. मैंने उनसे कहा है कि उनके पास जो रिपोर्ट है, वो हमें भेज दें. हम इसकी जांच कराएंगे। राज्य नियामक से भी बात करेंगे कि उनका क्या कहना है. रिपोर्ट की पूरी तरह से जांच के बाद ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई होगी. FSSAI के दायरे में जो भी आएगा, उसके तहत कार्रवाई होगी.
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिला बीफ टैलो क्या है, ये कैसे तैयार होता है?
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…