Everest: इस देश में लगा मसाला कंपनी एवरेस्ट पर बैन, ITV Network के सर्वे में जानें लोगों ने क्या कहा?

Everest: देश की फेमस मसाला कंपनी एवरेस्ट (Everest) को सिंगापुर ने तगड़ा झटका दिया है. सिंगापुर ने अपने देश में एवरेस्ट के फिशकरी मसाले पर बैन लगाया है. सिंगापुर फूड एजेंसी ने एवरेस्ट (Everest) के फिशकरी मसाले पर टिप्पणी करते हुए बताया कि इसमें एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा है. जो इंसानों के खाने के […]

Advertisement
Everest: इस देश में लगा मसाला कंपनी एवरेस्ट पर बैन,  ITV Network के सर्वे में जानें लोगों ने क्या कहा?

Mohd Waseeque

  • April 20, 2024 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Everest: देश की फेमस मसाला कंपनी एवरेस्ट (Everest) को सिंगापुर ने तगड़ा झटका दिया है. सिंगापुर ने अपने देश में एवरेस्ट के फिशकरी मसाले पर बैन लगाया है. सिंगापुर फूड एजेंसी ने एवरेस्ट (Everest) के फिशकरी मसाले पर टिप्पणी करते हुए बताया कि इसमें एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा है. जो इंसानों के खाने के लायक नहीं है. एथिलीन ऑक्साइड एक तरह का पेस्टीसाइड है. जिसको खाने में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. जबकि, इसे मसालों की सफाई में इस्तेमाल किया जा सकता है.
सिंगापुर में एवरेस्ट (Everest) मसाले पर लगे बैन के बाद हमारे देश के लोग भी इस मसाले की जांच करने की मांग कर रहे हैं, लोग एवरेस्ट पर लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं. एवरेस्ट कंपनी के इस ताजा विवाद को लेकर ITV Network ने एक सर्व किया जिसमें लोगों से इसको लेकर कई सवाल किए गए हैं जिसका जवाब लोंगों ने अलग-अलग दिया है. आइए जानतें हैं हमने लोगों से कौन-कौन से सवाल पूछे और लोगों ने इसका क्या जवाब दिया है.

Q-1 सिंगापुर ने एवरेस्ट के फिश मसाले पर बैन लगाया है, आपकी पहली प्रतिक्रिया

A-एवरेस्ट मसालों की जांच हो 59%
B-फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट एक्शन ले 11%
C-कानूनी कार्रवाई हो 29%
D-कह नहीं सकते 1%

Q-2 क्या जांच पूरी होने तक एवरेस्ट मसालों की बिक्री पर रोक लगा देनी चाहिए?

A-हां 83%
B-नहीं 14%
C-कह नहीं सकते 3%

Q-3 क्या एवरेस्ट मसालों में फूड सेफ्टी मानकों का सख्ती से पालन हो रहा है?

A-हां 43%
B-नहीं 53%
C-कह नहीं सकते 4%

Q-4 क्या आपको लगता है कि मसालों में मिलावट का कारोबार चल रहा है

A-हां 83%
B-नहीं 14%
C-कह नहीं सकते 3%

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: 400 के पार जा पाएगी NDA… चौका देंगे ओपिनियन पोल के नतीजे

Tags

Advertisement