बहराइच/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के हरदा इलाके में इस वक्त तनाव का माहौल है. यहां रविवार की शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में विवाद पैदा हो गया. इसके बाद दोनों ओर से पथराव-आगजनी और 20 राउंड से ज्यादा गोलीबारी हुई. इस दौरान गोली लगने से 22 साल एक लड़के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई. इस मौत के बाद इलाके में हिंसा और ज्यादा भड़क गई और सोमवार आते-आते यहां हालात बेकाबू हो गए. आनन-फानन में राज्य सरकार ने 6 जिलों से पीएसी के जवानों के बहराइच भेजा. फिलहाल पूरे इलाके में भारी संखया में सुरक्षाबल तैनात हैं.
हरदी इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. ऐसा बवाल इस इलाके में पहली बार हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे (कट्टरपंथी दंगाई) पूरे प्लान के साथ तैयार बैठे थे. इस दौरान जब लड़का अकेले घर की छत पर चढ़ा तो वे उसे खींचकर ले गए. पहले उन्होंने लड़के को पेचकस से गोदा. फिर नाखून उखाड़े. उसके बाद गोली मार दी.
इसके अलावा जब राम गोपाल के साथी उसकी लाश को सीढ़ियों के रास्ते से ले जाने लगे, उस वक्त भी कट्टरपंथी लोगों ने जमकर पथराव किया. बताया जा रहा है कि कट्टरपंथियों ने लाश ले जा रहे लोगों पर गोलियां भी चलाई हैं. बता दें कि स्थानीय बीजेपी विधायक द्वारा आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन मिलने के बाद राम गोपाल के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद मंगलवार को मृतक के परजिनों ने लखनऊ पहुंचकर सीएम योगी से मुलाकात की है.
बहराइच हिंसा पर सियासत तेज, प्रियंका बोलीं- दंगे रोके योगी, अखिलेश ने पूछे सवाल
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…