Indian railway में चार्ट बनने के बाद भी ऐसे मिल जाएगा कंफर्म टिकट !

नई दिल्ली. अगर आप ट्रेन का चार्ट बनने के बाद टिकट बुक करके कंफर्म सीट पाना चाहते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. वैसे तो रेलवे के नियम के मुताबिक, ट्रेन का चार्ट बनने के बाद आमतौर पर कंफर्म सीट बुक नहीं हो सकती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. ट्रेन का फाइनल […]

Advertisement
Indian railway में चार्ट बनने के बाद भी ऐसे मिल जाएगा कंफर्म टिकट !

Aanchal Pandey

  • October 18, 2022 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. अगर आप ट्रेन का चार्ट बनने के बाद टिकट बुक करके कंफर्म सीट पाना चाहते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. वैसे तो रेलवे के नियम के मुताबिक, ट्रेन का चार्ट बनने के बाद आमतौर पर कंफर्म सीट बुक नहीं हो सकती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. ट्रेन का फाइनल चार्ट बनाने के बाद भी आपको ट्रेन में सीट मिल जाएगी यानि अब आप चार्ट बनने के बाद ऐन मौके पर कैंसल हुए ​रिजर्वेशन मतलब खाली बची सीट की जानकारी IRCTC की वेबसाइट से जाकर ले सकते हैं.

इसके साथ ही आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से यह भी जान सकते हें कि स्लीपर या अलग-अलग एसी क्लास में कितनी सीटें खाली हैं. इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर आप चार्ट बनने के बाद टिकट भी बुक कर सकते हैं, रेलवे के नए नियम से न सिर्फ आपको फायदा मिलेगा बल्कि इससे रेलवे को भी रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी.

कैसे करें चेक

आईआरसीटीसी के मुताबिक, अब वेबसाइट पर अब एक नया ऑप्शन दिया जा रहा है. यह ऑप्शन CHARTS/VACANCY के रूप में नजर आएगा, इसके तहत ट्रेन चलने से चार घंटे पहले जब पहला चार्ट तैयार हो जाता है और उसके बाद अगर कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करवाता है, तो आप टिकट बुक कर सकते हैं. बता दें अब तक ऐसी व्यवस्था नहीं थी, कि लोग वेबसाइट पर इसकी जानकारी ले सकते हैं, लेकिन अब नए ऑप्शन के तहत आप इसे चेक कर सकते हैं. रेलवे ने फिल्टर की भी व्यवस्था की है जिससे यह पता चल सकेगा कि कौन-कौन सी सीटें आंशिक रूप से खाली हैं इससे आपको टिकट बुक करने में सहूलियत मिलेगी.

 

 

IND vs PAK: 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित

सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं त्योहार पर न हो जाएं ठगी का शिकार

Advertisement