नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये बहुत अफसोस की बात है कि डॉ. सिंह के गुजरने के बाद भी ये सब झगड़े चल रहे हैं।
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे से भिड़े हुए हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दोनों ही दलों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ अपनी सहयोगी पार्टी कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये बहुत अफसोस की बात है कि डॉ. सिंह के गुजरने के बाद भी ये सब झगड़े चल रहे हैं। बता दें कि उमर ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा जा रहा है कि इशारों-इशारों में उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी को घेरा है।
बता दें कि इससे पहले ईवीएम के मुद्दे पर भी उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा कि जब चुनाव में जीत मिलती है तब सब सही रहता है। वहीं, जब हार मिलती है तब ईवीएम की बात करने लगते हैं।
मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान केंद्र सरकार ने उनका अपमान किया है. कांग्रेस ने कहा कि अंतिम संस्कार के दौरान मोदी सरकार की ओर से अच्छी व्यवस्था नहीं की गई। वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस जानबूझकर मनमोहन सिंह की अंतिम संस्कार पर राजनीति करना चाहती है।
गौरतलब है कि कल यानी गुरुवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी मौजूद रहे। डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर को रात के करीब 10 बजे हुआ था।
राहुल गांधी का छलका दर्द, मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर मोदी सरकार को खूब सुनाया