भुवनेश्वर: 24 सालों तक ओडिशा की सत्ता पर एकछत्र राज करने वाले नवीन पटनायक अब विपक्ष की भूमिका में दिखाई देंगे. करीब ढाई दशक तक सीएम की कुर्सी पर बैठने के बाद अब पटनायक विपक्ष के नेता की कुर्सी पर बैठेंगे. उन्होंने बुधवार (19 जून) को खुद इस बात की जानकारी दी है. नवीन पटनायक […]
भुवनेश्वर: 24 सालों तक ओडिशा की सत्ता पर एकछत्र राज करने वाले नवीन पटनायक अब विपक्ष की भूमिका में दिखाई देंगे. करीब ढाई दशक तक सीएम की कुर्सी पर बैठने के बाद अब पटनायक विपक्ष के नेता की कुर्सी पर बैठेंगे. उन्होंने बुधवार (19 जून) को खुद इस बात की जानकारी दी है.
पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि हमने आज बीजू जनता दल के विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान मैंने उन्हें बधाई दिया. उन्होंने (बीजेपी विधायकों ने) मुझे विपक्ष के नेता और विधायक दल का नेता चुना है. बैठक के दौरान विधानसभा में बीजेडी के उपनेता के रूप में प्रसन्ना आचार्य को चुना गया. वहीं, चीफ व्हिप के लिए प्रमिला मल्लिक को चुना गया.
बता दें कि अभी हाल ही में संपन्न हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेडी को करारी हार मिली है. 147 सदस्यीय विधानसभा में बीजू जनता दल को महज 51 सीटें ही मिली हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 78 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है. बीजेपी विधायक मोहन माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री बने हैं. गौरतलब है कि राज्य में पहली बार बीजेपी की अपने दम पर सरकार बनी है. इससे पहले भाजपा बीजेडी के साथ गठबंधन की सरकार में रह चुकी है.