Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र में नतीजों के 4 दिन बाद भी तय नहीं कौन होगा मुख्यमंत्री, नाना पटोले ने महायुति गठबंधन को घेरा

महाराष्ट्र में नतीजों के 4 दिन बाद भी तय नहीं कौन होगा मुख्यमंत्री, नाना पटोले ने महायुति गठबंधन को घेरा

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राज्य की जनता नए सीएम के नाम का इंतजार कर रही है. वहीं नतीजे के चार दिन बाद भी सीएम का चेहरा तक तय नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि लगता है कि अभी उनके मित्र का आदेश नहीं आया है. जब तक मित्र का आदेश नहीं आ जाता, तब तक सीएम पर कोई फैसला नहीं होगा

Advertisement
nana Patole
  • November 27, 2024 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। सत्तारूढ़ गठबंधन ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बहुमत हासिल किया है. परंतु सीएम चेहरे को लेकर महायुति गठबंधन में खींचतान जारी है. सीएम चेहरे पर बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित) के बीच बैठकों का दौर जारी है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सीएम चेहरा तय नही होने पर महायुति गठबंधन पर तंज कसा है.

महायुति गठबंधन पर तंज कंसा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने महायुति गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के नतीजे आने के 4 दिन बाद भी महाराष्ट्र में सीएम का चेहरा तक तय नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा मुख्यमंत्री चाहती है जो आंखें बंद करके बस फाइलों पर साइन करते रहे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह बात पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. जिसमें महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और नवनिर्वाचित विधायक भी मौजूद थे.

बैलेट पेपर पर चुनाव कराए जाएं

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राज्य की जनता नए सीएम के नाम का इंतजार कर रही है. वहीं नतीजे के चार दिन बाद भी सीएम का चेहरा तक तय नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि लगता है कि अभी उनके मित्र का आदेश नहीं आया है. जब तक मित्र का आदेश नहीं आ जाता, तब तक सीएम पर कोई फैसला नहीं होगा. उन्हें ऐसा सीएम चाहिए जो आंख बंद करके साइन करते रहे. उन्होंने चुनाव नतीजों पर भी सवाल उठाया हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता पूछ रही है कि जब महायुति गठबंधन को हमने वोट ही नहीं दिया तो सरकार कैसे सत्ता में आ गई? वहीं कांग्रेस नेता ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने पर जोर दिया है. नाना पटोले ने कहा कि वह महाराष्ट्र में अगले 2 दिनों में बैलेट पेपर को लेकर अभियान चलाएंगे.

ये भी पढ़े: दिख नहीं रहा चुन-चुन कर मारे जा रहे! हिंदुओं पर हुआ अत्याचार तो भड़के राजा भैया ने मोदी के सामने रखी बड़ी मांग

Advertisement