मेरठ। उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पार्टी की “भारत जोड़ो यात्रा” पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की टीशर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल को देखकर तो गिरगिट भी शर्मा जाएगा. उधर, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब राहुल गांधी को ‘माफी मांगो यात्रा’ भी निकालनी चाहिए।
साक्षी मेरठ के जैन मंडप के एक कार्यक्रम में पहुँचे थे. इस दौरान साक्षी महाराज ने कहा कि, “राहुल गाँधी को देख कर गिरगिट भी शरमा जाएगा। कभी वह माला पहन लेते हैं, कभी वह जनेऊ बांध लेते हैं, तो कभी तिलक लगाते हैं और कभी तुर्की टोपी पहन लेते हैं.” उन्होंने कहा यह यात्रा मजेदार है। यह सब एक खेल जैसा लगता है। उन्होंने कहा कि मेरे जैसा संत इनका विश्लेषण नहीं कर सकता। राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौका नहीं मिलने के मुद्दे पर साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल गांधी बोल नहीं सकते. इसके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। लोकसभा अध्यक्ष बार-बार बहस की बात कहते हैं लेकिन ये लोग बहस से भाग जाते हैं.
केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब प्रदेश में माफिया सरगना, जमीन हड़पने, हथियार व बम बनाने की फैक्ट्रियां लगाने का काम नहीं हो रहा है. ऐसे में अखिलेश यादव को देखा जा सकता है कि वो कैसे बिन पानी की मछली की तरह तड़प रहे है।” राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि ”अब राहुल गांधी को भी ‘माफी मांगो यात्रा’ निकालनी चाहिए. हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। आपको बता दें, “भारत जोड़ो यात्रा” उत्तर प्रदेश में तीन दिनों तक जारी रही, जो मंगलवार दोपहर गाजियाबाद लोनी सीमा से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई। यह यात्रा गुरुवार को बागपत से शामली होते हुए हरियाणा के लिए रवाना हुई।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…