Inkhabar logo
Google News
Esconet Technologies IPO: कल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है इस कंपनी का IPO, जानें सबकुछ

Esconet Technologies IPO: कल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है इस कंपनी का IPO, जानें सबकुछ

नई दिल्ली। इस साल शेयर बाजार में एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ(Esconet Technologies IPO) पेश किए गए हैं। जिसमें से कुछ आईपीओ में निवेशकों को बहुत मुनाफा हुआ है। यही नहीं, आने वाले दिनों में भी कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही है। ऐसे में अगर भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम आ सकती है।

इस कंपनी में कर सकते हैं निवेश

दरअसल, एक और कंपनी एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज (Esconet Technologies IPO) का आईपीओ शुक्रवार यानी 16 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। इस आईपीओ में निवेश करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। हालांकि, अपने वित्तीय सलाहाकार से विचार-विमर्श किए बिना किसी भी आईपीओ में निवेश न करें। ऐसा करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है। इस आईपीओ (Esconet Technologies) में निवेशक 20 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं। यह आईपीओ 28.22 करोड़ रुपये का है। जिसमें कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लाउड कंप्यूटिंग और नेटवर्क सुरक्षा जैसी सुविधाएं देती है।

जानें प्राइस बैंड

जानकारी के अनुसार, कंपनी(Esconet Technologies IPO) ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 80-84 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किए हैं। एस्कोनेट आईपीओ से आने वाले फंड में से कंपनी 16 करोड़ रुपयों का उपयोग दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी। जबकि, रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के हिस्से के लिए 9.53 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व किए हैं। इसी प्रकार, मार्केट निर्माताओं के लिए 1.76 लाख इक्विटी शेयर, उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए 4.78 लाख इक्विटी शेयर, योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए 6.36 लाख इक्विटी शेयर और खुदरा हिस्से में 11.15 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो ने रचा इतिहास, सिर्फ एक दिन में 71 लाख से अधिक लोगों ने किया यात्रा

Tags

Esconet Technologies IPOesconet technologies ipo detailsesconet technologies ipo gmpesconet technologies ipo newsEsconet Technologies share priceEsconet Technologies stock priceinkhabarएस्कोनेट टेक्नोलॉजीज आईपीओएस्कोनेट टेक्नोलॉजीज जीएमपी प्राइसएस्कोनेट टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस
विज्ञापन