कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी पर एक बार फिर निशाना साधा. स्वीडन की टेलिकॉम इक्विपमेंट कंपनी एरिक्सन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एरिक्सन ने SC में याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि रिलायंस ने 30 सितंबर तक बकाया 550 करोड़ देने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है.
नई दिल्ली: स्वीडन की टेलिकॉम उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि अनिल अंबानी और उनकी कंपनी के दो अऩ्य निदेशकों को बिना इजाजत देश छोड़कर बाहर न जाने दिया जाए. मामले पर सुनवाई गुरुवार को होगी. इस मामले पर अब सभी विपक्षी पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में जुट गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने गांधी ट्विटर पर अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर शेयर करते हुए लिखा कि भारत के सबसे बड़े डिफेंस डील देने के लिए प्रधानमंत्री ने कुछ आधार बना रखे हैं. पहला यह कि 45 हजार करोड़ रुपये का डिफॉल्टर होना. दूसरा यह कि दूसरी कंपनियों के पैसे रखना, जो सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाएं कि आपको भारत से बाहर नहीं जाने दिया जाए. तीसरा यह कि आपको प्रधानमंत्री ‘भाई’ कहें, लेकिन आपके पास कोई उचित अनुभव नहीं हो.
रिलायंस कम्यूनिकेशन के प्रमुख अनिल अंबानी के साथ हुए समझौते के अनुसार 30 सितंबर तक उन्हें स्वीडन की टेलिकॉम उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन को 550 करोड़ रुपये देने थे. पर ऐसा नहीं किया गया जिसके बाद स्वीडन की उपकरण टेलीकॉम निर्माता कंपनी एरिक्सन ने 550 करोड़ रुपये नहीं देने पर SC में अनिल अंबानी के खिलाफ अवमाना याचिका दाखिल की.
एरिक्सन कंपनी के अनिल खेर ने कहा है कि अनिल अंबानी की कंपनी को सितंबर के आखिर तक बकाया राशि देनी थी लेकिन उन्होंने राशि नहीं चुकाई है. जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की अवमानना याचिका दायर की है.
वहीं रिलायंस कम्युनिकेशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि स्पेक्ट्रम बिक्री पूरी नहीं होने की वजह से बकाया राशि अभी तक नहीं चुकाई गई है. इसलिए कोर्ट बकाया भुगतान के लिए 60 दिन का वक्त और दे.
Modi's Operandi for handing out India's biggest defence contracts:
1. Be a defaulter of 45,000Cr.
2. Owe money to other companies who beg Supreme Court not to let you leave India.
3. Be called ‘Bhai’ by PM but have no relevant experience. #RafaleScam https://t.co/B5KzqwTmYU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2018
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने भी अनिल अंबानी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोमनाथ भारती ने ट्वीट कर लिखा कि एरिक्सन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है कि मिस्टर अनिल अंबानी को भारत नहीं छोड़ने दिया जाए. ऐसा क्या हो गया है? मैं हैरान हूं। मोदी सरकार अब क्या करेगी?
Ericsson has petitioned in SC that Mr. Anil Ambani must not be allowed to leave India. What's going on? I am shocked! What's Modi Govt is upto? pic.twitter.com/TTPbir99wO
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) October 3, 2018
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पीएम मोदी और अनिल अबानी को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरी जीत तेरी जीत, तेरी हार मेरी हार, सुन ऐ मेरे यार. तेरा गम मेरा गम, मेरी जान तेरी जान, ऐसा अपना प्यार…. जान पे भी खेलेंगे, तेरे लिए ले लेंगे, सब से दुश्मनी. ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.
Meri jeet teri jeet, teri haar meri haar
Sun ae mere yaar
Tera gham mera gham, meri jaan teri jaan
Aisa apna pyaarJaan pe bhi khelenge, tere liye le lenge
Sab se dushmaniYeh dosti hum nahin todenge#ModiAmbaniFriendshipGoals
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) October 3, 2018
महात्मा गांधी के निजी सचिव वेंकट कल्याणम बोले- वर्तमान की सरकार से अच्छा था ब्रिटिश रूल