रिलायंस कम्युनिकेशन के अनिल अंबानी ने नहीं लौटाए 550 करोड़ तो एरिक्सन ने ठोका मुकदमा

टेलीकॉम उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन ने रिलायंस कम्यूनिकेशन से बकाया राशि न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है. आरकॉम पर 550 करोड़ रुपये बकाया है जिसे समझौते के अनुसार 30 सितंबर को लौटाने थे लेकिन वह लौटाने में असमर्थ रही.

Advertisement
रिलायंस कम्युनिकेशन के अनिल अंबानी ने नहीं लौटाए 550 करोड़ तो एरिक्सन ने ठोका मुकदमा

Aanchal Pandey

  • October 2, 2018 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टेलीकॉम उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन ने रिलायंस कम्यूनिकेशन से बकाया राशि न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटकाया है. रिलायंस कम्यूनिकेशन के प्रमुख अनिल अंबानी के साथ हुए समझौते के अनुसार 30 सितंबर तक उन्हें एरिक्सन को 550 करोड़ रुपये देने थे. लेकिन ऐसा नहीं करने पर स्वीडन की उपकरण टेलीकॉम निर्माता कंपनी एरिक्सन ने 550 करोड़ रुपये नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट में अनिल अंबानी के खिलाफ अवमाना याचिका दाखिल की.

एरिक्सन कंपनी के अनिल खेर ने बताया कि अनिल अंबानी की कंपनी को सितंबर के आखिर तक बकाया राशि देनी थी लेकिन उन्होंने नहीं दी. जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की अवमानना याचिका दायर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरकॉम ने बकया पैसे देने के लिए 60 दिनों का समय मांगा है वहीं एरिक्सन ने समय देने से इनकार कर दिया है. अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में 4 अक्टूबर को सुनवाई होगी. ये मामला 2014 की डील से जुड़ा है. एरिक्सन के साथ 2014 में देशभर में टॉवर के मेंटीनेंस की 7 साल के लिए सौदा किया था.

यह मामला एनसीएलटी में चल रहा है. जिसके बाद अनिल अंबानी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि 30 सितंबर तक 550 करोड़ रुपये का भुगतान करें और अगर वह पैसे नहीं देती है तो उसके सभी समझौते व डील रद्द हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरकॉम पर तकरीबन 45000 करोड़ रुपये का कर्जा है. जियो के आने के बाद रिलायंस ने घुटने टेक दिए. तभी रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो को करीब 18000 करोड़ रुपये में वायरलैस एसेट्स बेच दिए थे.

महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री को राहुल गांधी ने सुनाई खरी-खरी, कहा- बापू देश जोड़ने को कहते थे, नरेंद्र मोदी तोड़ रहे हैं

राफेल डील और आयुष्मान भारत योजना को लेकर फिर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को सुनाई खरी-खरी

Tags

Advertisement