Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • EPFO to Cut PF Interest Rate: पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर को कम करने की तैयारी में नरेंद मोदी सरकार, 8 करोड़ लोगों को लग सकता है झटका

EPFO to Cut PF Interest Rate: पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर को कम करने की तैयारी में नरेंद मोदी सरकार, 8 करोड़ लोगों को लग सकता है झटका

EPFO to Cut PF Interest Rate: अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको जल्द नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से झटका लगने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी सरकार के श्रम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला ईपीएफओ जल्द ही पीएफ फंड पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती करने जा रहा है.

Advertisement
EPFO Sets UP Online System For EPF
  • January 7, 2020 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकारी की ओर से नौकरी कर रहे कर्मचारियों को झटका मिल सकता है. एक न्यूज वेबसाइट रिपोर्ट की मानें तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ((ईपीएफओ) प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ की ब्याज दरें 8. 65 फीसदी से कम करने की तैयारी में है. रिपोर्ट में दावा है कि ईपीएफओ ब्याज दरों में 15 से 25 आधार अंकों तक कमी कर सकता है. कहा जा रहा है कि सरकार की ओर से जनवरी के आखिरी सप्ताह में यह ऐलान किया जा सकता है.

अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो शायद पीएफ के रकम का महत्व अच्छी तरह से समझते होंगे. नौकरी के दौरान यह रकम व्यक्ति के भविष्य के लिए सुरक्षित की जाती है. इसमें पैसा तो जमा होता ही है, साथ-साथ पीएफ पर ब्याज दर भी मिलता है. काफी लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से पीएफ फंड से पैसा निकालते हैं. पीएफ की ब्याज दर घटाने के केंद्र सरकार के फैसले का करीब 8 करोड़ लोगों पर असर पड़ेगा.

ईपीएफओ ने साल 2019 मार्च में समाप्त वित्तवर्ष के लिए 8.65 फीसदी ब्याज दर का ऐलान किया था. इससे पहले लोगों को पीएफ पर 8.55 फीसदी का ब्याज दर मिलता था. हाल ही में खबर यह भी आई थी कि निर्मला सीतारमण का वित्त मंत्रालय नौकरी करने वाले लोगों के पीएफ पर अधिक रिटर्न देने के पक्ष में नहीं है. इसके पीछे मंत्रालय का तर्क है कि अधिक रिटर्न देने की हालात में बैंकों के लिए आकर्षक ब्याज दरें देना बिल्कुल भी संभव नहीं है क्योंकि इसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.

Bharat Bandh: कर्मचारी संगठनों ने बुधवार 8 जनवरी को किया भारत बंद का आह्वान, देशभर के 25 करोड़ कर्माचारी और मजदूर लेंगे हिस्सा

Free Kashmir Posters at Mumbai Protest: मुंबई में दिखे फ्री कश्मीर की मांग के पोस्टर, बीजेपी ने किया सवाल- अलगाववादियों को अनुमति क्यों दी

Tags

Advertisement