Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • EPFO: ईपीएफओ को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख नजदीक, जानें पूरी प्रक्रिया

EPFO: ईपीएफओ को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख नजदीक, जानें पूरी प्रक्रिया

EPFO : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर्स के लिए अपने ईपीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य किया गया है. अकाउंट को आधार लिंक नहीं करने से मेंबर्स को भविष्य में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ईपीएफ अकाउंट को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2021 है।

Advertisement
  • August 8, 2021 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर्स के लिए अपने ईपीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य किया गया है. अकाउंट को आधार लिंक नहीं करने से मेंबर्स को भविष्य में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ईपीएफ अकाउंट को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2021 है।

सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 के तहत ईपीएफओ ने आधार से जोड़ने का निर्णय लिया था। इसके तहत सभी मेंबर्स का यूएएन भी आधार वेरिफाइड होना जरूरी है. इसलिए आपके लिए ईपीएफ अकाउंट को आधार से जोड़ना और यूएएन को आधार वेरिफाइड करना आवश्यक है। आप ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह काम कर सकते हैं।

ऐसे जोड़ें

सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर लॉगिन करें। इसके बाद ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ में जाकर ‘ई-केवाईसी पोर्टल’ पर जाएं। इसके बाद Link UAN Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद इसमें अपना यूएएन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें।इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। फिर इस ओटीपी और अपने आधार नंबर डालें। इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें और ओटीपी वैरीफिकेशन पर क्लिक करके इसे वैरीफाई करें।

इसके बाद ईपीएफओ की तरफ से आधार-ईपीएफ अकाउंट लिंकिंग के ऑथन्टिकेशन के लिए आपकी कंपनी से कॉन्टैक्ट किया जाएगा। आपकी कंपनी की तरफ से आधार को ईपीएफ अकाउंट से जोड़ने के लिए वैरीफिकेशन मिलने के बाद अकाउंट आधार से जुड़ जाएगा।

PM Modi Viral Video: पीएम मोदी का 2013 का वीडियो वायरल, जिसमें वो कह रहे थे- सेना के जवानों को ही ट्रेनिंग दी जाए तो 5-10 मेडल तो वही ला सकते हैं

IGI Airport Bomb Blast Threat: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा ने भेजा मेल

Tags

Advertisement