EPFO PF Interest Rate 8.65 Percent: कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर वित्त वर्ष 2018-19 के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने 8.65 फीसदी ब्याज दर को अधिसूचित कर दिया है. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद 6 करोड़ अंशधारकों के खाते में 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी के हिसाब से 54 हजार करोड़ रुपए डाले जाएंगे.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी ब्याज दर को अधिसूचित कर दिया है. वर्तमान तक ईपीएफओ 2017-18 के लिए तय ब्याज दर 8.55 प्रतिशत के अनुसार ईपीएफ निकासी दावों का निपटान कर रहा था जो वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ऊंची ब्याज दर 8.65 प्रतिशत करेगा. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि ईपीएफओ के 6 करोड़ अंशधारकों के खातों में यह ब्याज डाला जाएगा.
भाजपा सरकार में श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि उन्हें यह बताने में काफी खुशी हो रही है कि मंत्रालय ने ईपीएफ पर 8.65 फीसदी ब्याज दर को अधिसूचित किया है. यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 0.10 प्रतिशत ज्यादा है. संतोष गंगवार ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद छह करोड़ अंशधारकों के खाते में 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी के हिसाब से 54 हजार करोड़ रुपए डाले जाएंगे.
Ministry of Labour & Employment has notified 8.65% rate of interest on Employees' Provident Fund (EPF) for financial year 2018-19. pic.twitter.com/SCrGE58mS8
— ANI (@ANI) September 24, 2019
बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अंशधारकों के सभी दावों को अधिकतम तीन दिन के भीतर निपटारे की तैयारी में है. यानी अब अंशधारक आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर तीनों दिनों के अंदर अपना पीएफ का पैसा प्राप्त कर सकेगा.