नौकरीपेशा वालों के लिए बुरी खबर, PF ब्याज दरों को घटा सकती है मोदी सरकार !

PF interest rate: केंद्र सरकार की ओर से नौकरी करने वालों के लिए बड़ा झटका लग सकता है. ईपीएफओ, 2017-18  के लिए पीएफ पर लगने वाले ब्याज दरों में कमी कर सकता है.

Advertisement
नौकरीपेशा वालों के लिए बुरी खबर, PF ब्याज दरों को घटा सकती है मोदी सरकार !

Aanchal Pandey

  • November 26, 2017 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जल्दी ही नौकरीपेशा वालों को जोरदार झटका देने वाली है. दरअसल सरकार रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ, 2017-18  के लिए पीएफ पर लगने वाले ब्याज दरों में कमी कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ईटीएफ निवेश को सीधे ग्राहकों के खाते में जमा करने की योजना है. ऐसे में ईटीएफ पर मिलने वाले फायदे को खाते में डाला जाएगा लेकिन निकासी के समय ही सदस्यों को इन इक्विटी लिंक्ड इनवेस्टमेंट पर पूरी रकम का एहसास हो पाएगा. हालांकि इस बारे में ईपीएफओ की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. बता दें कि इससे पहले हाल ही में ईपीएफओ ने मूल्यांकन व इक्विटी निवेश के लेखांकन के लिए पॉलिसी को मंजूरी दी थी.

फिलहाल पीएफ पर 8.56 फीसदी का ब्याज दर मिलता है और 2016-17 में ईपीएफओ के 4.5 करोड़ सदस्य हैं. गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ईपीएफ की दर को छोटी सेविंग स्कीमों की दर की तरह करने के लिए श्रम मंत्रालय पर दबाव बना रहा है. हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ईपीएफओ को आय अनुमानों की गणना अभी बाकी है.

कुछ माह पहले अपने करोड़ों अंशधारकों को तोहफा देते हुए ईपीएफओ ने ऐलान किया था कि अगर आप नौकरी बदलते हैं तो आपको अपना पीएफ अकाउंट नहीं बदलना होगा, ईपीएफओ के चीफ कमिश्नर वीपी जॉय ने कहा था कि सितंबर 2017 से जैसे ही आप अपनी नौकरी चेंज करते हैं तो आपका अकाउंट ऑटोमेटिकली चेंज हो जाएगा. ऐसे में पहले की तरह पुराना अकाउंट बंद करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी. वीपी जॉय ने कहा था कि सभी कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करें ताकि आप कहीं भी नौकरी करें तो आपको भी बिना आवेदन के पैसे ट्रांसफर की सुविधा मिले. बता दें कि इस प्रोसेस में कम से कम तीन दिन का समय लगेगा.

नौकरी करने वालों के लिए राहत की खबर, अब जॉब बदलने के बाद नहीं सताएगी PF खाते की चिंता

आधार और PF खाते को लिंक करने के लिए बढ़ी अंतिम तारीख

 

 

Tags

Advertisement