PFO Delhi Recruitment 2019: EFPO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने असिस्टेंट पद के लिए डायरेक्ट भर्ती कोटा से रिक्रुटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पद के लिए अप्लाई करने वाले स्टुडेंट 30 मई से 25 जून 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए epfindia.gov.in पर क्लिक करें.
नई दिल्ली. EFPO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने असिस्टेंट पद के लिए डायरेक्ट भर्ती कोटा से रिक्रुटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पद के लिए अप्लाई करने वाले स्टुडेंट 30 मई से 25 जून 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए epfindia.gov.in पर क्लिक करें.
EFPO असिस्टेंट पदों पर चयन के लिए ऑबजेक्टिव टाइप इक्जाम होगा जो 30 और 31 जुलाई 2019 को आयोजित होगा. असिस्टेंट प्रारंभिक (प्री) के लिए एडमिट कार्ड EFPO की ऑफिशियल वेबसाइट से 20 जुलाई से 30 जुलाई 2019 तक डाउनलोड किया जा सकेगा.
EFPO के असिस्टेंट पद के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए EFPO ने 280 असिस्टेंट पदों के लिए रिक्तियां जारी की हैं.
EPFO Delhi Assistant Vacancy Recruitment 2019: महत्वपूर्ण डेट
EFPO के असिस्टेंट पद के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत 30 मई 2019 से शुरू होगी. 25 जून 2019 को ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट है.
कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख है 20 जुलाई से 30 जुलाई 2019
प्रारंभिक परीक्षा (फेज-1) डेट- 30-31 जुलाई 2019
मुख्य परीक्षा (फेज-2) प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा.
EFPO में किसके लिए कितनी सीटें
जनरल- 113 पोस्ट
OBC NCL- 76 पोस्ट
EWS-28 पोस्ट
SC-42 पोस्ट
ST- 21 पोस्ट
आयु सीमा 20 से लेकर 27 साल है. EFPO असिस्टेंट पद की चयन प्रक्रिया में कामयाब होने के लिए अभ्यर्थी को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल होना होगा. SC/ST/PWD/विभागीय अभ्यर्थी, महिला अभ्यर्थी, आर्थिक तौर पर पिछड़ा वर्ग EWS के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. वहीं अन्य वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.