Advertisement

EO भर्ती मामला: कुमार विश्वास की पत्नी से ACB ने की पूछताछ, उनके नाम पर मांगी गई थी रिश्वत

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम आज सुबह करीब 11 बजे अजमेर में स्थित राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) पहुंची इस दौरान एसीबी की टीम ने कवि कुमार विश्वास की पत्नी और RPSC सदस्य मंजू शर्मा से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की. इससे पहले मंगलवार को एसीबी टीम ने आरपीएससी मेंबर डॉ. संगीता […]

Advertisement
EO भर्ती मामला: कुमार विश्वास की पत्नी से ACB ने की पूछताछ, उनके नाम पर मांगी गई थी रिश्वत
  • March 13, 2024 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम आज सुबह करीब 11 बजे अजमेर में स्थित राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) पहुंची इस दौरान एसीबी की टीम ने कवि कुमार विश्वास की पत्नी और RPSC सदस्य मंजू शर्मा से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की. इससे पहले मंगलवार को एसीबी टीम ने आरपीएससी मेंबर डॉ. संगीता आर्या के घर पहुंचकर ईओ भर्ती मामले में उनसे पूछताछ की थी.

आरपीएससी में चल रहे हैं इंटरव्यू

जानकारी के मुताबिक आरपीएससी में अभी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा और कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा के इंटरव्यू चल रहे हैं. RPSC में अभी 7 मेंबर हैं और वे सभी इंटरव्यू बोर्ड में शामिल हैं. एसीबी की टीम आयोग की सदस्य मंजू शर्मा से गोपाल केसावत प्रकरण में पूछताछ करने के लिए पहुंची थी. इसके बाद करीब 2 घंटे तक पूछताछ करने के बाद वो रवाना हो गई.

मिली थी रिश्वत मांगने की शिकायत

पूछताछ करने के बाद RPSC के बाहर मीडिया से बात करते हुए जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र राठौर ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि ईओ भर्ती में आयोग की मेंबर मंजू शर्मा और संगीता आर्य के नाम से रिश्वत मांगी गई है. इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, अब आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा से पूछताछ की गई है. एसपी सुरेंद्र राठौर ने कहा कि एसीबी की टीम इस मामले में हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-

Kumar Vishwas: पीड़ित डॉक्टर के घर पहुंचे कुमार विश्वास, माफी मांग संग मनाई दिवाली

Advertisement