Bappi Lahiri Death
मुंबई. Bappi Lahiri Death बॉलवुड जगत में अपनी आवाज से पहचाने जाने वाले मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का आज 70 साल की उम्र में निधन हो गया हैं, उन्होंने मुंबई के एक हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली. उनके निधन से बॉलीवूड में शोक का माहौल है. अभी हाल ही में देश ने अपनी सुर कोकिला को खोया था, ऐसे में एक और हस्ती का जाना देश के लिए अच्छी खबर नहीं है.
कई बिमारियों का चल रहा था इलाज
संगीतकार बप्पी लहरी को पिछले साल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, हालांकि कुछ दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. कोरोना से रिकवर होने के बाद भी उन्हें डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी थी. ख़बरों के मुताबिक उनके घर पर लिफ्ट के साथ व्हीलचेयर भी लगा दी गई थी जिससे उन्हें ज्यादा दिक्कत ना हो. इसके अलावा बप्पी लहरी का कई बीमारियों का इलाज भी चल रहा था. बता दें कि बप्पी लहरी का असली नाम अलोकेश लहरी है, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में बप्पी लहरी के नाम से जाना जाता है.
वह सिंगर होने के साथ-साथ कम्पोजर, राजनेता और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी थे. वह भारतीय सिनेमा में डिस्को म्यूजिक को एक अलग अंदाज के साथ लेकर आए थे. उनके डिस्को डांसर, वारदात, नमक हलाल, शराबी, कमांडो जैसी फिल्मों में हिट ट्रैक्स थे जो आज भी फेमस हैं.