मुंबई, Bappi Lahiri Passed Away देश ने अभी हालही में अपनी सुर कोकिला को खोया था, लोग उनके निधन से उभरे भी नहीं थे, कि आज बॉलीवुड के मशहूर गीतकार, कंपोजर बप्पी लाहिड़ी 69 साल की उम्र में देश को अलविदा बोल गए. उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. बप्पी लाहिड़ी ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से ग्रसित थे,जिसके चलते उनका समय-समय पर इलाज चल रहा था. उनके निधन पर पूरे देशभर में शोक का माहौल छाया हुआ है, तमाम बड़े नेता, मंत्री ट्वीट कर उनके प्रति अपने दुःख को प्रकट कर रहे है. वहीँ गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के एक रिश्तेदार ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल यानी गुरुवार को किया जाएगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संवेदना जताई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर दुख जताया है. राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बप्पी लाहिड़ी के गीतों को ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.’
पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बप्पी लाहिरी जी का संगीत सर्वांगीण था और विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं.’
जेपी नड्डा ने जताया दुख
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, लोकप्रिय संगीतकार और महान गायक बप्पी लाहिड़ी जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्हें उनके प्रतिष्ठित गायन के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति
गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लिखा, ‘महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है. बप्पी दा को उनके बहुमुखी गायन और जीवंत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’
असम के सीएम ने जताया दुःख
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा, ‘1980 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन से गहरा दुख हुआ है. उनका संगीत आज भी लोकप्रिय है. उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
सीएम ममता बनर्जी ने लिखा- उनके निधन की खबर से स्तब्ध
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ट्वीट कर लिखा, ‘महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. हमारे उत्तर बंगाल का एक शख्स. वह अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बल पर अखिल भारतीय प्रसिद्धि और सफलता तक पहुंचे थे. उन्होंने अपने संगीत योगदान से हमें गौरवान्वित किया है.’ बनर्जी ने आगे लिखा, ‘हमने उन्हें अपना सर्वोच्च राज्य नागरिक पुरस्कार “बंगबीभूषण” प्रदान किया था और हम उनकी प्रतिभा को याद करते रहेंगे.’
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी संवेदना जताई
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा, लोकप्रिय संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
बप्पी दा का अचानक चले जाना दुखद- मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘प्रसिद्ध गायक, संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन की सूचना प्राप्त हुई है. संगीत की पूरी जिंदगी साधना करने वाले बप्पी दा का अचानक चले जाना बहुत दुखद है. भगवान पुण्यात्मा को शांति दे. ॐ शांति.’
एक और लेजेंड नहीं रहे- संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, गोल्डन वॉइज वाले एक और लेजेंड नहीं रहे! रॉकस्टार बप्पी लाहिड़ी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनका संगीत हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…